Table of Contents
Bajrang Punia on Vinesh’s Disqualification: विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक 2024 से डिसक्वालीफाई होने पर रेसलर बजरंग पूनिया की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा आज सुबह जो हुआ उसपर कोई यकीन नहीं करना चाहता. दुनिया का हर इंसान आपके लिए दुआ कर रहा था. दुनिया की हर महिला को यह मेडल पर्सनल मेडल जैसा लग रहा था. बता दें कि विनेश फोगाट को आज फाइनल मैच से पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया है. वजन 50 किलोग्राम से कुछ ग्राम ज्यादा होने के कारण उन्हें अयोग्य घोषित किया गया है. इसी के साथ भारत का गोल्ड मेडल का सपना भी टूट गया है.
क्या बोले बजरंग पूनिया? (Bajrang Punia)
बजरंग पूनिया ने कहा, “विनेश तुम हिम्मत और नैतिकता की गोल्ड मेडलिस्ट हो. माटी की बेटी हो इसलिए ये मेडल भी माटी का है. बहुत हौसले से लड़ी हो. कल जब खेलने से पहले ओलंपिक ऑफिशियल्स ने आपका वजन लिया तो आपका वजन एकदम परफेक्ट था.”
बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने आगे कहा, “आज सुबह जो हुआ उसपर कोई यकीन नहीं करना चाहता. 100 ग्राम. यकीन ही नहीं हो रहा कि यह तुम्हारे साथ हुआ है. पूरा देश आसूं नहीं रोक पा रहा है. सब देशों के ओलंपिक मेडल एक तरफ और आपका मेडल एक तरफ.”
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दुनिया का हर इंसान आपके लिए दुआ कर रहा था. दुनिया की हर महिला को यह मेडल पर्सनल मेडल जैसा लग रहा था. काश दुनिया की सब महिलाओं की ये आवाजें सही जगह पहुंच पाएं. पूनिया ने कहा कि उम्मीद करता हूं कि ओलंपिक खेल रहीं दुनिया की सभी महिला पहलवान विनेश के साथ सॉलीडेरिटी में खड़ी होंगी.
राहुल गांधी ने दी सांत्वना (Vinesh Phogat)
नेता विपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि विश्वविजेता पहलवानों को हरा कर फाइनल में पहुंची भारत की शान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) का तकनीकी आधार पर अयोग्य घोषित किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने आगे कहा, हमें पूरी उम्मीद है कि भारतीय ओलंपिक संघ इस निर्णय को मजबूती से चैलेंज कर देश की बेटी को न्याय दिलाएगा. विनेश हिम्मत हारने वालों में से नहीं हैं, हमें पूरा भरोसा है कि वह अखाड़े में और अधिक मजबूती से वापसी करेंगी. आपने हमेशा देश को गौरवान्वित किया है विनेश. आज भी पूरा देश आपकी ताकत बनकर आपके साथ खड़ा है.”
Also Read-
विनेश फोगाट को लेकर कंगना ने उगला जहर, कहा- मोदी तेरी कब्र खुदेगी…
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा