दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें सातवीं बार समन भेजा है, जिसपर आम आदमी पार्टी ने प्रतिक्रिया दी है.
पार्टी की नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि जब से चंडीगढ़ के मेयर चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला आया, तो हमें हर जगह से ख़बर आने लग गई कि अब ईडी समन करने वाली है. अब सीबीआई समन/अरेस्ट करने वाली है. क्योंकि चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी की जीत का बदला, भारतीय जनता पार्टी को लेना है.
बदले का प्रयास है: आप
आतिशी ने आगे कहा कि आज जो समन अरविंद केजरीवाल जी को आया है वह सिर्फ़ और सिर्फ़ चंडीगढ़ मेयर चुनाव के बदले का प्रयास है. क्योंकि अगर ये क़ानूनी मामला होता, अगर ये इनवेस्टिगेशन का मामला होता तो ईडी कोर्ट के फ़ैसले का इंतज़ार करती. गौरतलब है कि मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव का नतीजा पलटते हुए, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार को विजेता घोषित किया था.
मालूम हो कि शराब नीति में हुए कथित घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने अरविंद केजरीवाल को सातवां समन जारी किया है. जांच एजेंसी ने दिल्ली सीएम से 26 फरवरी (सोमवार) को पेश होने के लिए कहा है. ED के नोटिस पर आम आदमी पार्टी ने कहा है कि केजरीवाल को गैरकानूनी नोटिस भेजा गया है. आप ने बार-बार ये सवाल उठाया है कि किस आधार पर ये समन भेजा गया है.