Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

Share this news :

सीबीआई ने गुरुवार (22 फरवरी) को जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर पर छापेमारी की. जिसको लेकर जमकर राजनीतिक बवाल मचा हुआ है. सबसे पहले सीबीआई की छापेमारी पर सत्यपाल मलिक ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तानाशाह सरकारी एजेंसियों का ग़लत दुरुपयोग करके मुझे डराने की कोशिश कर रहा है. लेकिनमैं किसान का बेटा हूं, ना में डरूंगा, ना झुकूंगा.

ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी: राहुल गांधी

अब इस मामले पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर उन्होंने ने कहा कि किसान MSP मांगें, तो उन्हें गोली मारो, जवान नियुक्ति मांगें, तो उनकी बातें तक सुनने से इनकार कर दो, पूर्व गवर्नर सच बोलें, तो उनके घर CBI भेज दो, सबसे प्रमुख विपक्षी दल का बैंक अकाउंट फ्रिज़ कर दो- ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी?

उन्होंने आगे लिखा कि धारा 144, इंटरनेट बैन, नुकीली तारें, आंसू गैस के गोले – ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी? मीडिया हो या सोशल मीडिया, सच की हर आवाज़ को दबा देना – ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी? मोदी जी, जनता जानती है कि आपने लोकतंत्र की हत्या की है और जनता जवाब देगी.

कुछ नहीं मिलेगा- सत्यपाल मलिक

वहीं सत्यपाल मलिक ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, “मैंने भ्रष्टाचार में शामिल जिन व्यक्तियों की शिकायत की थी की उन व्यक्तियों की जांच ना करके मेरे आवास पर CBI द्वारा छापेमारी की गई है. मेरे पास 4-5 कुर्ते पायजामे के सिवा कुछ नहीं मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *