PM Modi

PM Modi

Share this news :

भारतीय जनता पार्टी “मोदी का परिवार” से कैंपेन चला रही हैं. बीजेपी के दिग्गज नेता अपने सोशल मीडिया हैंडल में ‘मोदी का परिवार’ जोड़ कैंपेन का हिस्सा बन रहे हैं भाजपा नेता सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपना प्रोफाइल बदल रहे हैं. इसी कड़ी में देश के गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना प्रोफाइल बदल दिया है. उन्होंने अपने नाम के आगे मोदी का परिवार है.

दिलचस्प बात यह है कि इस कैम्पेन में कांग्रेस ने भी हिस्सा लिया है. कांग्रेस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पीएम मोदी और गौतम अडानी की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि “मिलिए पीएम मोदी के असली परिवार से.” इस फोटों में पीएम मोदी गौतम अडानी से हाथ मिलाते हुए दिख रहे हैं.

गौरतलब है कि कांग्रेस हमेशा से आरोप लगाती रही है कि गौतम अदानी की कामयाबी का मुख्य कारण पीएम मोदी से उनकी निकटता है. कांग्रेस ने कई बार कहा है कि पीएम मोदी के मित्र गौतम अडाणी के लिए हर चीज की छूट है. अडानी पहले दुनिया के अमीरों में 609वें नंबर पर थे. लेकिन कौन सा जादू हुआ कि नौ साल में वह नंबर दो पर पहुंच गए.

मालूम हो कि पटना में हुई इंडिया गठबंधन की महारैली में राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था. लालू यादव ने कहा था कि ‘‘मोदी कोई चीज है क्या है. ये आजकल परिवारवाद पर हमला कर रहे हैं. कहते हैं कि लोग परिवार के लिए लड़ रहे हैं. आपके पास परिवार नहीं है. आपकी माता जी का जब देहांत हो गया तो हर हिंदू अपनी मां के शोक में दाल-बाढ़ी छिलवाता है. आप बताओ आपने क्यों नहीं छिलावाया? राम-रहीम के बंदों में, देश में नफरत फैला रहे हैं.” लालू के इस बयान के बाद बीजेपी नेता मोदी का परिवार कर के कैंपेन चला रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *