Amethi Lok Sabha Election Result: देश में अठारहवीं लोकसभा के चुनाव के परिणाम सामने आने लगे हैं. जिसे देख कहा जा सकता है कि इस चुनाव में NDA गठबंधन जोरदार झटका लगा है. यूपी में इंडिया गठबंधन ने बड़ा ही शानदार प्रदर्शन किया है, नतीजन बीजेपी के बड़े-बड़े धुरंधरों को मुंह की खानी पड़ी है. इसी कड़ी में यूपी की सबसे हॉट सीटों में से एक अमेठी में चौंकाने वाला रुझान चल रहा है, जहां भाजपा की प्रत्याशी स्मृति ईरानी की हार साबित होती दिख रही है.
अमेठी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा बीजेपी की स्मृति इरानी से एक लाख 29 हज़ार से ज़्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. किशोरी लाल को अब तक क़रीब चार लाख 45 हज़ार वोट मिले हैं. वहीं, स्मृति इरानी को अब तक तीन लाख 16 हज़ार से ज़्यादा वोट मिले हैं.
किशोरी लाल शर्मा की जीत की आधिकारिक घोषणा से पहले ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बधाई दी है. प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया, “किशोरी भैया, मुझे कभी कोई शक नहीं था, मुझे शुरू से यक़ीन था कि आप जीतोगे. आपको और अमेठी के मेरे प्यारे भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई.”
गौरतलब है कि स्मृति ईरानी भाजपा BJP के टिकट पर 2019 के चुनाव में अमेठी से राहुल गांधी को हराकर लोकसभा का चुनाव जीता. हालांकि, इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्हें राहुल गांधी के सामने हार का सामना करना पड़ा था.
Also Read: Election 2024: इंदौर में NOTA और बीजेपी कैंडिडेट के बीच दिखा जबरदस्त मुकाबला