Election 2024

Election 2024

Share this news :

Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश की इंदौर सीट पर बीजेपी और नोटा के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला है. इंदौर ने वोटर्स ने जमकर नोटा दबाया है. दोपहर ढाई बजे तक सामने आए आंकड़ों के मुताबिक़, दो लाख से ज़्यादा मतदाताओं ने इस सीट पर नोटा बटन दबाया. यही वजह है कि बीजेपी प्रत्याशी के बाद नोटा दूसरे नंबर पर है.

इंदौर लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार शंकर लालवानी को अब तक 11 लाख 83 हज़ार से ज़्यादा वोट मिले हैं. शंकर लाल से पीछे बसपा उम्मीदवार संजय हैं. अब तक संजय को करीब 49 हज़ार वोट मिले हैं. संजय बीजेपी उम्मीदवार शंकर से क़रीब 11 लाख वोटों से पीछे चल रहे हैं.

कांग्रेस उम्मीदवार के साथ बीजेपी ने किया है खेल

मालूम हो कि इंदौर वही सीट है, जहां से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस से लिया था.इस फैसले के बाद अक्षय बम बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के साथ दिखे थे. बाद में अक्षय बीजेपी में शामिल हो गए थे. कांग्रेस ने यहां बीजेपी को सबक सिखाने के मकसद से NOTA का प्रचार खूब किया. शायद यही वजह है कि लगातार हो रही मतगणना के राउंड में NOTA को जमकर वोट मिल रहे हैं.

इंदौर में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग हुई थी. इस सीट पर 61.67 फीसदी मतदान हुआ. इनमें 65.33 प्रतिशत पुरुष और 57.83 फीसदी महिला मतदाता शामिल हैं. इससे पहले 2014 के चुनाव में 62.26% और 2019 में 69.31% वोटिंग हुई थी.

Also Read: Exit Poll: एग्जिट पोल पर पहली बार बोलीं सोनिया गांधी, कहा- हम देखेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *