UP Crime: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक लड़की की अधजली लाश मिलने से हड़कंप मच गया. सोमवार की सुबह मेरठ के भावनपुर इलाके में छिलोरा गांव के औरंगाबाद रोड पर सड़क के किनारे गोबर के बिटोडो में लड़की की अधजली लाश देखकर इलाके के लोग सदमें में आ गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
हाथ में बंधा कलावा
लड़की की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस की टीम लड़की की पहचान करने में जुट गई है. वह आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. जानकारी के मुताबिक, शव के एक हाथ में लाल रंग का कलावा बंधा हुआ है. साथ ही यह भी सामने आया है कि लड़की की उम्र ज्यादा नहीं थी. पुलिस फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर किसने इस लड़की की हत्या की और क्यों.
सबूत मिटाने की कोशिश
शव को देखकर ऐसा लग रहा है कि अपराधियों ने लड़की की हत्या करने के बाद सबूत मिटाने के लिए शव को जलाने की कोशिश की, पर वो इसमें नाकाम रहे. शव के पैर बूरी तरह से जल गए हैं. शरीर पर जींस और टॉप नजर आ रहा है.
उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक लड़की की अधजली लाश मिलने से हड़कंप मच गया. सोमवार की सुबह मेरठ के भावनपुर इलाके में छिलोरा गांव के औरंगाबाद रोड पर सड़क के किनारे गोबर के बिटोडो में लड़की का अधजला लाश देखकर इलाके के लोग सदमें में आ गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Also Read: