Share this news :

Kejriwal Arrest: दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को आज 6 दिन हो गए. सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन जारी है. आज पार्टी अपने प्रदर्शन के रूप में प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेगी. ऐसे में दिल्ली यातायात प्रभावित हो सकती है. इसे लेकर दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.

यहां रहेगी यातायात प्रभावित

दिल्ली यातायात पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, नयी दिल्ली क्षेत्र में सुचारू यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए किसी भी वाहन को तुगलक रोड, सफदरजंग रोड और कमाल अतातुर्क मार्ग पर कहीं भी रुकने या खड़ा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, लोगों के सामान्य प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. साथ ही इन सड़कों पर खड़े किए गए वाहनों को हटा दिया जाएगा और अनुचित पार्किंग व कानूनी निर्देशों की अवज्ञा के लिए मुकदमा चलाया जाएगा.

इन रास्तों पर जानें से बचें

एडवाइजरी में यह भी कहा गया कि जरूरत पड़ने पर अरबिंदो चौक, तुगलक रोड, सम्राट होटल गोलचक्कर, जिमखाना डाकघर गोलचक्कर, तीन मूर्ति हाइफा गोलचक्कर, नीति मार्ग गोलचक्कर और कौटिल्य मार्ग गोलचक्कर से यातायात का मार्ग बदला जाएगा. ऐसे में पुलिस ने यात्रियों को कमाल अतातुर्क मार्ग, सफदरजंग रोड, अकबर रोड और तीन मूर्ति मार्ग पर जाने से बचने को कहा है.

मंगलवार सुबह आप के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन के लिए पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के बाहर इकट्ठा होने लगे. इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने ऐलान कर दिया कि यहां धारा-144 लागू कर दी गई है. ऐसे में किसी को भी यहां प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *