Electoral Bond Scam
Electoral Bond Scam: 21 मार्च को ईडी ने देर रात दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किया. इसी दिन शाम 6:30 बजे चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट पर इलेक्टोरल बॉन्ड का पूरा डेटा सार्वजनिक किया था. अब इलेक्टोरल बॉन्ड के डेटा से पता चला है कि इसी शराब घोटाला मामले में एक अन्य आरोपी पी शरद चंद्र रेड्डी की कंपनी अरबिंदो ने बीजेपी को कुल 34 करोड़ का चंदा दिया है. सबसे खास बात तो ये है कि कंपनी ने 5 करोड़ का चंदा पी शरद चंद्र की गिरफ्तारी के 5 दिन बाद ही दिया.
बीजेपी को दिया कुल 34 करोड़ का चंदा
शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार होने के कुछ महीनों बाद ही अरबिंदो फार्मा कंपनी के डायरेक्टर शरद इस मामले में अप्रूवर यानी सरकारी गवाह बन गए. इसके बाद उनकी कंपनी अरबिंदो ने फिर बीजेपी को 25 करोड़ का चंदा दिया. यानी शरद रेड्डी की गिरफ्तारी के बाद उनकी कंपनी ने बीजेपी को कुल 30 करोड़ का चंदा दिया. इन दोनों इलेक्टोरल बॉन्ड को बीजेपी ने कुछ ही दिनों ने कैश करवा लिया था.
गिरफ्तार होने के बाद बने अप्रूवर
बता दें कि CBI ने शराब घोटाला मामले में 17 अगस्त 2022 को केस दर्ज किया था. इस केस में मनीष सिसोदिया, 3 रिटायर्ड सरकारी अधिकारी, 9 बिजनेसमैन और 2 कंपनियों को आरोपी बनाया गया था. इन 9 बिजनेसमैन में एक पी शरद चंद्र रेड्डी भी थे, जो अरबिंदो फार्मा कंपनी के डायरेक्टर हैं. इसके बाद ED ने 10 नवंबर 2022 को रेड्डी को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के करीब 7 महीने बाद जून 2023 को शरद रेड्डी सरकारी गवाह बन गए.
Also Read-
नियमों को ताक पर रख मोदी सरकार ने कैश कराए करोड़ों के इलेक्टोरल बॉन्ड, फंस सकती है भाजपा
PM पद के लिए जनता की पहली पसंद राहुल गांधी, लड़ाई में आस पास भी नहीं हैं नरेंद्र मोदी