Delhi Water Crisis
Delhi Water Crisis: भीषण गर्मी के कारण पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. ऐसे में राजधानी दिल्ली भी इससे अछूता नहीं है. भीषण गर्मी में पानी की कमी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा एलान किया है. दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने साफ कर दिया है कि अगर पानी का यूज लोगों ने कम नहीं किया तो सरकार जुर्माना लगा देगी.
इसके साथ आतिशी ने कहा है कि दिल्ली में जिन्हें दो टाइम पानी मिलता था अब उन्हें एक ही टाइम पानी मिलेगा. दिल्ली सरकार की तरफ से कहा गया है कि जो लोग पानी की बर्बादी की करते पकड़े जाएंगे उनपर जुर्मान भी लगाया जाएगा. आतिशी ने कहा, “मैं सभी दिल्लीवासियों से अपील करती हूं कि चाहे आपके क्षेत्र में पानी की कमी हो या नहीं, कृपया पानी की आपूर्ति का तर्कसंगत उपयोग करें..जिसे भी पर्याप्त पानी मिल रहा है, उसे पानी की बर्बादी नहीं करनी चाहिए.”
जुर्माना लगाना पड़ सकता है: आतिशी
आतिशी ने कहा है, ” मैं सभी से अपील करती हूं कि वे अपनी कारों को खुले पाइपों से ना धोएं…अगर यह सार्वजनिक अपील प्रभावी नहीं हुई, तो हमें पानी के अधिक उपयोग पर जुर्माना लगाना पड़ सकता है… दिल्ली भीषण गर्मी से गुजर रही है और हरियाणा दिल्ली में बहुत कम मात्रा में पानी छोड़ रहा है…”
आतिशी ने आगे कहा कि दिल्ली अपनी पानी की सप्लाई के लिए यमुना नदी पर आश्रित है. इस साल 1 मई से ही हरियाणा ने दिल्ली को अपने हिस्से का पानी देना बंद कर दिया. यमुना का वाटर लेवल लगातार गिर रहा है. 1 मई को यमुना को वजीराबाद में यमुना का जलस्तर 674.5 था. 8 मई यानी एक हफ्ते के अंदर-अंदर यह गिर कर 672 पर आ गया. लगातार पानी का स्तर गिर रहा है. ऐसे में राजधानी के हालत और ख़राब हो सकते हैं.
Also Read: Patna: पटना लॉ कॉलेज में छात्र की हत्या के बाद मचा बवाल, पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ़्तार