Fire in Home Ministry Office: दिल्ली में केंद्रीय सचिवालय के नॉर्थ ब्लॉक में स्थित गृह मंत्रालय के कार्यालय की दूसरी मंजिल पर आज सुबह के वक्त आग लग गई, जिसकी वजह से पूरे ऑफिस में हड़कंप मच गया. हालांकि मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया, पर इस बीच जेरॉक्स मशीन, कुछ कंप्यूटर और कुछ दस्तावेज जल गए. आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
सुबह दमकल विभाग को मिली सूचना
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही तुरंत दमकल विभाग की सात गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया. अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय के कार्यालय के आईसी प्रभाग में दूसरी मंजिल पर सुबह करीब 9.20 बजे आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकलकर्मियों ने सुबह 9.35 बजे तक आग पर काबू पा लिया.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
बता दें कि आग (Fire in Home Ministry Office) लगने की वजह से एसी, जेरॉक्स मशीन, कुछ कंप्यूटर और कुछ दस्तावेजों के साथ पंख क्षतिग्रस्त हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, आईटी डिपार्टमेंट के ऑफिस में आग लगी थी. बताया जा रहा है कि एसी में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से पहले एसी में आग लगी और फिर धीरे-धीरे आगे बढ़ गई.
Also Read-
‘प्रेस में फोटो छपवाने के लिए आपने ऐसा किया’, SC ने BJP नेता को लगाई फटकार