Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal

Share this news :

Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिल गई और वे शुक्रवार(10 मई) को जेल से बाहर आ गए. जेल से छूटने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हनुमान मंदिर का दर्शन किया. इसके साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा.

PM मोदी ने खतरनाक मिशन चालू किया है

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, “प्रधानमंत्री ने एक बेहद खतरनाक मिशन चालू किया है… उस मिशन का नाम है ‘वन नेशन वन लीडर’. देश के सारे नेताओं को मोदी जी खत्म करना चाहते हैं. जितने विपक्ष के नेता हैं उन्हें जेल भेजेंगे… अगर वे यह चुनाव जीत गए तो थोड़े दिन के बाद ममता दीदी, तेजस्वी यादव, स्टालिन साहब, पिनाराई विजयन, उद्धव ठाकरे जेल के अंदर होंगे। जितने भी विपक्ष के नेता हैं जेल में होंगे. “

अगला नंबर योगी आदित्यनाथ का है

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा “…इन्होंने आडवाणी जी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन की राजनीति खत्म कर दी. शिवराज सिंह चौहान जिन्होंने मध्य प्रदेश का चुनाव जिताया, उन्हें CM नहीं बनाया, उनकी राजनीति खत्म कर दी. वसुंधरा राजे, खट्टर साहब, रमन सिंह की राजनीति खत्म कर दी अब अगला नंबर योगी आदित्यनाथ का है. अगर ये चुनाव यह जीत गए तो दो महीने में उत्तर प्रदेश का CM बदल दिया जाएगा… यही तानाशाही है…”

जेल से आने के बाद बोलें केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “सीधा जेल से मैं आपके बीच आ रहा हूं… 50 दिन के बाद आपके बीच आकर अच्छा लग रहा है. अभी मैंने परिवार के साथ मंदिर जाकर दर्शन किए… किसी को उम्मीद नहीं थी की चुनाव के बीच में मैं आपके बीच आ जाऊंगा लेकिन हमारे ऊपर बजरंग बली कृपा है… हमारी पार्टी को कुचलने, खत्म करने में प्रधानमंत्री ने कोई कसर नहीं छोड़ी.

गौरतलब है कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में देश की सर्वोच्च अदालत ने दिल्ली के सीएम को अंतरिम जमानत दे दी. जमानत के साथ कुछ शर्तें भी लगाई गई हैं, लेकिन चुनाव प्रचार की पूरी छूट है. 50 दिन बाद जेल से छूटकर घर पहुंचे केजरीवाल का परिवार ने भी स्वागत किया.

Also Read: Arvind Kejriwal: जेल से निकल भावुक हुए अरविंद केजरीवाल, कहा- मुझे जेल में प्रताड़ित किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *