Cashless Insurance Scheme

Cashless Insurance Scheme: सरकार बनने पर मिलेगा 25 लाख तक का मुफ्त इलाज, कांग्रेस ने की घोषणा

Share this news :

Cashless Insurance Scheme: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपना शुक्रवार (5 अप्रैल) को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. ‘न्याय-पत्र’ नाम के इस घोषणापत्र में कांग्रेस ने महिलाओं, किसान, युवा, मजदूरों और वृद्धों के लिए कई बड़े ऐलान किए है. इन्हीं में से एक है- ‘कैशलेश बीमा योजना’. इसके तहत कांग्रेस की सरकार 25 लाख रुपए तक चिकित्सा बीमा प्रदान करेगी.

मिलेगा 25 लाख का बीमा कवर

कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कहा है कि सरकार बनने पर सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं जैसे अस्पताल, क्लिनिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मोबाइल हेल्थ यूनिट, मेडिकल स्टोर्स और स्वास्थ्य शिविर की सुविधा मुफ्त दी जाएगी. इसके अलावा कैशलेश बीमा योजना (Cashless Insurance Scheme) के तहत पार्टी 25 लाख तक चिकित्सा बीमा प्रदान करेगी.

राजस्थान में पहले से चल रही योजना

राज्सथान में कांग्रेस सरकार पहले से ही ऐसी योजना को चला रही है. राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने पर पार्टी ने वहां चिरंजीवी योजना शुरु की. इसी के तर्ज पर सरकार बनने पर कांग्रेस पार्टी देशभर में कैशलेश बीमा योजना चलाएगी.

मोदी सरकार देती है 5 लाख का बीमा कवर

बता दें कि मोदी सरकार भी गरीबों को मुफ्त इलाज देने के लिए ‘आयुष्मान योजना’ चलाती है. इसके तहत प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपए तक का बीमा कवर दिया जाता है. भाजपा सरकार ने यह योजना साल 2018 में शुरु की.


Also Read-

‘ये समृद्ध भारत का रोडमैप…’, न्याय-पत्र जारी करते हुए बोले राहुल गांधी

मोदी सरकार ने 62 % नए सैनिक स्कूलों को RSS और BJP नेताओं को सौंपा: रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *