Congress

Congress

Share this news :

Punjab Congress Candidates List: लोकसभा चुनाव के बीच सियासी माहौल गरमाया हुआ है. इस बीच कांग्रेस ने सोमवार (29 अप्रैल) को पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए चार सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की.

कांग्रेस ने जो नई लिस्ट जारी की है, उसमें सुखजिंदर सिंह रंधावा का भी नाम है, जिन्हें गुरदासपुर से कांग्रेस ने चुनावी मैदान में उतारा है. इसके साथ ही, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह बराड़ (राजा वडिंग) को लुधियाना से टिकट दिया है. कांग्रेस ने खडूर साहिब से कुलबीर सिंह जीरा और आनंदपुर साहिब से विजय इंदर सिंगला को उम्मीदवार बनाया है.

इससे पहले कांग्रेस ने 14 अप्रैल को छह उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को जालंधर, सुखपाल सिंह खैरा को संगरूर,गुरजीत सिंह औजला को अमृतसर, अमर सिंह को फतेहगढ़ साहिब से टिकट दिया गया था. वहीं पटियाला से डॉ धर्मवीर गांधी, भटिंडा से जीत महेंद्र सिंह सिद्धू को उम्मीदवार घोषित किया गया था.

पंजाब में इस दिन होगी वोटिंग


पंजाब में लोकसभा की कुल 13 सीटें हैं. राज्य में सातवें चरण में चुनाव होगा. ऐसे में अभी काफी वक्त है. राज्य में 1 जून को वोट डाले जाएंगे. चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे.

Also Read: NDA उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना जर्मनी फरार, यौन शोषण के हजार से ज्यादा वीडियो वायरल

Also Read: मोदी सरकार ने 62 % नए सैनिक स्कूलों को RSS और BJP नेताओं को सौंपा: रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *