India Alliance Meet

India Alliance Meet

Share this news :

India Alliance Meet: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आखिरी चरण का मतदान आज शाम तक पूरा हो जाएगा. इस बीच विपक्षी इंडिया गठबंधन की बैठक नई दिल्ली में चल रही है. इस बैठक में इंडिया गठबंधन के साथियों के बीच मतगणना की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. इंडिया गठबंधन की बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हो रही है.

इस बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल वहां पहुंच चुके हैं. उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, पार्टी नेता संजय सिंह और राघव चड्डा भी मौजूद थे. उधर एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार समेत विभिन्न विपक्षी दलों के नेता बैठक में भाग ले रहे हैं. वहीं, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भी इस बैठक का हिस्सा है.

मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हो रही मीटिंग

कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) अकाउंट से एक वीडियो साझा की है, जिसमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधीसमेत तमाम दिग्गज नेता नजर आ रहे हैं. मीटिंग में भाग लेने के बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, मुकेश साहनी भी बिहार से दिल्ली पहुंचे हुए हैं. इसके साथ ही इस बैठक में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी भाग ले रही हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इंडिया गठबंधन की बैठक में टीएमसी और पीडीपी के नेता शामिल नहीं हुए. वहीं, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन बैठक में शामिल नहीं होंगे. डीएमके प्रमुख स्टालिन ने कहा है कि पार्टी नेता टीआर बालू बैठक में शामिल होंगे.

बता दें कि टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आखिरी चरण के चुनाव का हवाला देते हुए पहले ही बैठक में शामिल नहीं होनी की घोषणा कर दी थी. वहीं, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भी बैठक से दूरी बना ली हैं. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि वह व्यक्तिगत कारणों से बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगी. वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला बैठक में शामिल हो रहे हैं.

Also Read: Watch: स्टेज पर परफॉर्म करते हुए रिटायर्ड फौजी को आया हार्ट अटैक, हुई मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *