Himachal

Himachal

Share this news :

Himachal News: हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा और छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव एक जून को होंगे. मंगलवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऐसे में पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर है. अब हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भाजपा पर निशाना साधा है. सुक्खू ने अपने ताजा बयान में कहा कि ‘पापियों’ का साथ भगवान भी नहीं देते.

कंगना का फ्लॉप होना तय

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंडी से बीजेपी प्रत्याशी और अभिनेत्री कंगना रनौत पर निशाना साधते हुए कहा कि कंगना अच्छी हीरोइन हैं, लेकिन उनके निर्देशक फ्लॉप हैं. फिल्म का फ्लॉप होना भी तय है.’ सुक्खू ने आगे कहा कि बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल कंगना की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं और जयराम ठाकुर डायरेक्शन दे रहे हैं. ऐसे में फिल्म फ्लॉप ही होगी.


विक्रमादित्य होंगे हिट

इसके साथ ही सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंडी से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को हीरो बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विकास के नाम वोट मांग रही है और प्रदेश के मतदाता विकास को वोट देंगे. ऐसे में विक्रमादित्य सिंह की फिल्म हिट होगी.

बीजेपी को हिमाचल का शत्रु बताते हुए सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार ने कर्मचारियों को पुरानी पेंशन दी. उन्होंने पिछले साल आपदा में राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 48 घंटों के अंदर कुल्लू जिला में बिजली, पानी और सड़कों को अस्थाई रूप से बहाल किया. 75 हजार फंसे पर्यटकों को सुरक्षित घर पहुंचाया.

Also Read: रातों-रात आकाश आनंद का पत्ता साफ, नहीं रहे मायावती के उत्तराधिकारी

Also Read: ‘हार की बौखलाहट के चलते अपने ही मित्रों पर हमलावर हो गए हैं’, सुप्रिया श्रीनेत का PM मोदी पर तीखा हमला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *