Lok Sabha Election

Lok Sabha Election

Share this news :

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. अब प्रियंका गांधी ने रायबरेली और अमेठी में चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है. तीसरे चरण का चुनाव प्रचार खत्म होते ही प्रियंका गांधी आज (सोमवार) को यहां पहुंचेगी, जिसके बाद वो बूथ स्तर पर चुनाव की समीक्षा करेंगी और दोनों जगहों पारिवारिक रिश्ते को मजबूत करेंगी.

रायबरेली से राहुल गांधी हैं मैदान में

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोमवार की शाम प्रियंका गांधी दोनों जिलों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर दोनों लोकसभा सीटों पर चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगी. बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और प्रियंका के भाई राहुल गांधी रायबरेली सीट से चुनाव मैदान में हैं जबकि अमेठी से गांधी परिवार के बेहद करीबी सहयोगी किशोरी लाल शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है. ये दोनों ही सीटें कांग्रेस का गढ़ मानी जाती रही हैं.

250 से ज़्यादा नुक्कड़ सभाएं

प्रियंका गांधी की 40 सदस्यों की टीम क्षेत्र में पहुंच गई है जो आगे की रणनीति पर काम कर रही है. रिपोर्ट के अनुसार, प्रियंका गांधी ने दौरान सामाजिक मुद्दों समेत बेरोज़गारी, महंगाई जैसे मुद्दों उठाएंगी और जन-जन से संपर्क किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक प्रियंका गांधी 250 से ज़्यादा नुक्कड़ सभाएं करेंगी. उनके रुकने के लिए गेस्ट हाउस में इंतजाम किया गया है.

बीजेपी ने एक तरफ रायबरेली से जहां उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को दोबारा मैदान में उतारा है. वहीं अमेठी से स्मृति ईरानी दोबारा मैदान में हैं. मालूम हो कि रायबरेली और अमेठी की हाई प्रोफाइल सीटों पर लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आगामी 20 मई को मतदान होगा.

Also Read: NEET UG Paper Leak: ‘एक बार फिर, क्या इस बार PM मोदी कुछ बोलेंगे’, नीट पेपर लीक पर बोलीं प्रियंका गांधी

Also Read: बीटेक छात्र ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- ‘जीने की इच्छा नहीं हो रही…’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *