Naveen Patnaik On PM Modi: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की सेहत अब चुनावी मुद्दा बन गई है. मंगलवार को नवीन पटनायक एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उनका हाथ कांपते हुए दिख रहा है. इसके बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवीन पटनायक के स्वास्थ्य की स्थिति पर चिंता जताई है. जिसपर खुद नवीन पटनायक ने पलटवार किया है.
मुझे फोन कर सकते हैं PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर ओडिशा के मुख्यमंत्री और BJD प्रमुख नवीन पटनायक ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने आज ओडिशा में एक रैली में कहा कि मेरा स्वास्थ्य ख़राब है और वे इस मामले में एक जांच कराना चाहते हैं. अगर उन्हें मेरे स्वास्थ्य की इतनी चिंता है तो वो मुझे फोन कर सकते हैं. “
मेरा स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है- नवीन पटनायक
नवीन पटनायक ने आगे कहा, “ओडिशा और दिल्ली में भाजपा के कई नेता पिछले 10 सालों से मेरे स्वास्थ्य के बारे में ऐसी अफवाहें फैला रहे हैं. मैं प्रधानमंत्री को कहना चाहता हूं कि मेरा स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है. उन्हें ओडिशा को विशेष राज्य का दर्ज़ा देने की हमारी मांग पर ध्यान देना चाहिए. हम ये मांग कई सालों से उठा रहे हैं. इससे ओडिशा के लोगों को फायदा पहुंचेगा.”
PM मोदी ने क्या कहा है
गौरतलब है कि बुधवार को ओडिशा के मयूरभंज में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अगर ओडिशा में बीजेपी की सरकार बनती है तो सीएम नवीन पटनायक की तबीयत बिगड़ने की वजह की जांच के लिए कमेटी बनाई जाएगी. पीएम मोदी ने सवाल पूछा कि क्या मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की तबीयत बिगड़ने के पीछे कोई साजिश है.
बीजेडी के नेता वी के पांडियन पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पूरा ओडिशा एक उड़िया मुख्यमंत्री चाहता है, इसलिए राज्य के लोगों ने बीजेडी सरकार के 25 साल के शासन पर पूर्ण विराम लगाने का फैसला कर लिया है. उन्होंने दावा किया कि पांच दशकों के बाद देश में लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.
Also Read: बिहार में गर्मी से बेहोश हुईं 48 स्कूली छात्राएं, अस्पताल में करवाना पड़ा भर्ती