INDIA Alliance

कांग्रेस और सपा ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के महराजगंज में संयुक्त जनसभा को संबोधित किया

Share this news :

Congress: कांग्रेस और सपा ने सोमवार (14 मई) को उत्तर प्रदेश के महराजगंज में संयुक्त जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड सुप्रिया श्रीनेत और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव समेत कई अन्य नेता मौजूद रहे. दोनों पार्टियों के नेता इस दौरान बीजेपी और मोदी सरकार पर हमलावर दिखे.

‘डबल इंजन का एक इंजन फेल, दूसरा डी-रेल’

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, BJP के लोग कहते हैं- मोदी है तो मुमकिन है. लेकिन अगर मोदी है तो महंगाई, बेरोजगारी, महंगा पेट्रोल-डीजल, गैस सिलेंडर और खेती-किसानी पर GST मुमकिन है.

खड़गे ने आगे कहा कि महराजगंज में बहुत सारी शुगर मिलें थीं, लेकिन सब बंद हो गईं. इतना होने पर भी यहां के मुख्यमंत्री, मंत्री सब चुप बैठे रहे. डबल इंजन सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि ये लोग डबल इंजन सरकार की बात करते हैं, जिसमें इनका एक इंजन फेल हो गया और दूसरा इंजन डी-रेल हो गया.

बीजेपी की हवाईयां उड़ी हुई हैं- शिवपाल सिंह यादव

वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि देश में चार चरण के चुनाव में जनता ने इंडिया गठबंधन को जो जनसमर्थन दिया है, उससे बीजेपी की हवाईयां उड़ी हुई हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग झूठे और भ्रष्ट हैं. ये लोग संविधान बदलना चाहते हैं, तभी इन्होंने 400 पार का नारा दिया.

सुप्रिया श्रीनेत ने उठाए ये सवाल

इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Congress Speaker Supriya Shrinate) ने भी मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि ये चुनाव तय करेगा कि हमारा देश संविधान से चलेगा या 1-2 लोगों की मर्जी से चलेगा. उन्होंने कहा कि ये एक निर्णायक चुनाव है, जिसमें सवाल पूछा जाएगा कि महराजगंज का कितना विकास हुआ है? महराजगंज की रेलवे लाइन का क्या हुआ? निचलौल और नौतनवा पानी में क्यों डूब जाते हैं? यहां के युवा नौकरी के लिए बाहर क्यों जाते हैं? महराजगंज की 5 चीनी मिल क्यों बंद हो गई? उन्होंने कहा कि ये चुनाव उनके खिलाफ है, जो संविधान और आरक्षण को खत्म कर देना चाहते हैं.


Also Read-

जनता से कट गए हैं, अब सिर्फ सेठों के साथ दिखते हैं, अमेठी में प्रियंका गांधी का PM मोदी पर हमला

अमेठी में प्रियंका गांधी से मिल रोने लगा शख्स, जानें किस बात पर हुआ भावुक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *