Pappu Yadav On India Alliance: लोकसभा चुनाव-2024 के नतीजों के बाद अब दिल्ली में सत्ता पाने की रेस शुरु हो चुकी है. बुधवार को हुई एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों ही दलों के नेताओं की बैठकें भी हुई.बीजेपी नीत एनडीए के घटक दलों की सरकार बनती नजरी आ रही है. वहीं दूसरी ओर इंडिया गठबंधन ने भी सरकार बनाने को लेकर आस नहीं छोड़ी है. इंडिया गठबंधन के समर्थक सांसदों की ओर से लगातार ऐसे बयान आ रहे हैं,जिससे सियासी पारा गर्माया हुआ है.
बयानों की कड़ी में अब बिहार के पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय विजयी उम्मीदवार पप्पू यादव का बयान सामने आया है.पप्पू यादव ने कहा, “नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू हमेशा महात्मा गांधी के विचार पर चले हैं,ये सामाजिक न्याय की बात करते हैं. मैं उम्मीद करता हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि नीतीश कुमार पर देश को गर्व होगा जब वह देश के भरोसे पर खड़े उतरेंगे और चंद्रबाबू नायडू भी. मुझे उम्मीद है कि INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी और यदि NDA गठबंधन की सरकार बन गई तो नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री तो नहीं बनेंगे.”
INDIA गठबंधन की नजरें नायडू नीतीश पर
दरअसल, एनडीए के दो घटक दलों नीतीश कुमार की जेडीयू और चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी पर INDIA गठबंधन की भी नजरें टीकी हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि जेडीयू के पास 12 और टीडीपी के 16 सांसद हैं. अगर इन दोनों पार्टयों के 28 सासंदों को एनडीए से निकालें तो उसकी संख्या बहुमत से नीचे आ जाएगी.
वहीं जेडीयू और टीडीपी को INDIA गठबंधन अपने पाले में लाने में सफल होता है और निर्दलीयों को उसे समर्थन प्राप्त होता है, तो उस स्थिति में INDIA गठबंधन की सरकार देश में बन सकती है.
Election Result: मुंह के बल गिरे दल-बदलु, कांग्रेस छोड़ बीजेपी में जाने वाले अधिकांश प्रत्याशी हारे