Priyanka Gandhi

Priyanka Gandhi

Share this news :

Priyanka Gandhi: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी चुनावी जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार निशाना साध रही हैं. शनिवार को महाराष्ट्र में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी कहा है कि प्रधानमंत्री मंच पर बच्चों की तरह रोने लगते हैं.

प्रियंका गांधी ने महाराष्ट्र के नांदुरबार में भाषण देते हुए कहा कि मोदी खोखली बातें करते हैं और उनकी बातों में कोई वज़न नहीं है. उनका उद्देश्य केवल चुनाव के दौरान वोट इकट्ठा करना है. प्रियंका गांधी ने कहा, “नरेंद्र मोदी मंच पर आकर रोने लगते हैं, कहते हैं- मुझे गाली दी. मोदी जी, हिम्मत करिए. ये सार्वजनिक जीवन है. इंदिरा गांधी जी से कुछ सीखिए, जिन्होंने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए.

प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि आप वोट देकर सरकार चुनते हैं, महाराष्ट्र में आपने अपनी सरकार बनाई. लेकिन मोदी जी ने जनादेश का आदर नहीं किया.उन्होंने पैसे और ताकत के बल पर आपकी सरकार गिराई और अपनी सरकार बना ली.उन्होंने आगे कहा कि इस देश में अब नरेंद्र मोदी की सच्चाई बाहर आ गई है. दस वर्षों में मोदी जी ने कुछ नहीं किया, इसलिए वे सिर्फ धर्म के नाम पर वोट मांगते हैं.

तेलंगाना में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी जी ने देश की सारी संपत्ति अपने दोस्तों को दे दी. सोलह लाख करोड़ रुपया मोदी जी ने अपने मित्र उघोगपतियों का मांफ किया. अब इस देश की जनता जाग गई है, अब लोगों को विकास और रोजगार चाहिए .

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस का उसूल है, जिसमें लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि होती है. तेलंगाना में हमने जो गारंटी दी थी, उसे पूरा करने का काम किया जा रहा है. यहां आज 500 रुपए का रसोई गैस सिलेंडर मिल रहा है, जबकि यूपी में यही सिलेंडर 1200 रुपए का मिल रहा है.

Also Read: Rahul Gandhi: आंध्र प्रदेश पहुंच भावुक हुए राहुल गांधी, बताया- अपने मार्गदर्शक के बारे में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *