Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

Share this news :

भाजपा सांसद के ‘संविधान बदलने’ वाले बयान पर शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा है कि भाजपा सांसद के ‘संविधान बदलने’ वाले बयान पर नरेंद्र मोदी की चुप्पी खतरनाक है.

पीएम मोदी की चुप्पी खतरनाक

कांग्रेस सांसद ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा है कि बीजेपी सांसद के संविधान बदलने’ वाले बयान पर पीएम मोदी की चुप्पी खतरनाक है. अब चुनाव दो विचारधाराओं के बीच है- संविधान या संघविधान,सामाजिक न्याय या शोषण,धर्मनिरपेक्षता या सांप्रदायिकता, नागरिक अधिकार या बेबस जनता, बोलने की आज़ादी या डर भरी चुप्पी, मोहब्बत या नफ़रत, विविधता या एकाधिकार, न्यायपूर्ण व्यवस्था या तानाशाही अन्याय
आज़ादी के संघर्ष से मिली भारत की सबसे कीमती धरोहर, संविधान को बदलने का मतलब देश को गुलामी की ओर धकेलना है. आने वाली पीढ़ियों के भविष्य का फैसला अब आपके हाथों में है.

गौरतलब है कि कर्नाटक के भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने रविवार को कहा कि हिंदुओं को फायदा पहुंचाने के लिए संविधान से धर्मनिरपेक्ष शब्द हटाया जा सकता है. उत्तर कन्नड़ जिले में एक सार्वजनिक रैली में बोलते हुए हेगड़े ने कहा कि अगर यह सब बदलना है, तो सिर्फ लोकसभा में बहुमत के वोटों से नहीं होगा. हमें लोकसभा के साथ-साथ राज्यसभा में दो-तिहाई बहुमत की आवश्यकता होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *