Rahaul gandhi

Rahaul gandhi

Share this news :

Rahul Gandhi In Kannauj: कन्नौज में सपा प्रत्याशी और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के पक्ष में शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी जनसभा करने पहुंचे. जहां उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी के साथ आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह भी कन्नौज पहुंचे.

पहले जनसभा को सम्बोधित करते हुए संजय सिंह ने कहा कि अगर भाजपा इस बार चुनाव जीत गई तो यह देश का अंतिम चुनाव होगा . इसके बाद देश में चुनाव नहीं होंगे. बीजेपी चुनाव जीतने के बाद संविधान,आरक्षण और चुनाव खत्म कर देगी. संजय सिंह ने आगे लोगों से अपील करते हुए कहा कि इसलिए इस बार अपने वोट को बचाने के लिए वोट करिए और BJP की जमानत जब्त कराइए.

भाजपा के हार में केवल चार चरण बाकी

संजय सिंह के बाद चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि भाजपा की हार में केवल चार चरण, चार कदम बाकी है. इस चुनाव में भाजपा का पूरा बैलेंस खराब कर दो. वहीं, राहुल गांधी ने कहा कि इंडी गठबंधन के कार्यकर्ता शेर हैं इंडी गठबंधन की जीत होगी.

मोदी -शाह भटकाने का काम करेंगे- राहुल गांधी

वहीं, राहुल गांधी ने कहा कि प्रचंड जीत के साथ इंडी गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. अपनी हार देख पीएम मोदी बौखला गए हैं. तभी तो वे अडानी का जिक्र करने लगे हैं. इससे पहले कभी उन्होंने अडाणी और अंबानी का नाम नहीं लिया. अब जब पीएम मोदी मुसीबत में हैं तो उनका नाम लेना शुरू कर दिया. राहुल गांधी ने आगे कहा कि मोदी और शाह चुनाव के वक्त आप सबका ध्यान भटकाने का काम करेंगे. लेकिन आप को संविधान बचाने के लिए भाजपा के खिलाफ वोट करना होगा.

Also Read: Bihar: ‘पीएम मोदी देश के लिए अनफिट हैं’, तेजस्वी यादव ने किया करारा प्रहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *