SC Slams BJP Leader: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (15 अप्रैल) को मानवाधिकार कार्यकर्ता और बीजेपी नेता पिनाक पाणि मोहंती को कड़ी फटकार लगाई है. दरअसल, पिनाक पाणि ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर नेताजी सुभाषचंद्र बोस की मौत की जांच कराने की मांग की थी. जिसपर आज कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी नेता को फटकार लगाते हुए कहा कि आपने यह याचिका सिर्फ इसलिए दाखिल की है, ताकि आपका फोटो प्रेस में छप जाए.
कोर्ट ने दी ये चेतावनी
भाजपा नेता पिनाक पाणि की याचिका पर सोमवार (15 अप्रैल) को जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस केवी विश्वनाथ की पीठ ने सुनवाई की. मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस सूर्यकांत ने पाणि को अगली बार ऐसा करने पर भारी जुर्माना लगाने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा, “ये सब सिर्फ चुनाव से पहले प्रचार के लिए है. प्रेस में फोटो छपवाने के लिए है. अगर आप ऐसे ही करते रहे तो हम आप पर भारी जुर्माना लगाएंगे.”
पिछली सुनवाई में भी लगाई क्लास
बता दें कि पिछली सुनवाई में भी जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ ने पिनाक पाणि (SC Slams BJP Leader) से नाराजगी जताई थी और उनसे पूछा था कि उन्होंने जनहित और मानवाधिकारों की रक्षा करने के लिए अब तक क्या-क्या काम किया है. साथ ही कोर्ट ने कहा था कि इस याचिका में उन नेताओं के खिलाफ लापरवाही पूर्ण और गैर जिम्मेदाराना आरोप शामिल हैं, जो अब जीवित नहीं हैं.
Also Read-
पहले अपराधी को पार्टी में किया शामिल, फजीहत हुई तो गढ़ी झूठी कहानी, जानिए कैसे हुआ BJP का भंडाफोड़