Tejashwi Yadav: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर करारा प्रहार किया है. तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी को देश के लिए अनफिट कहा है. साथ ही पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए तेजस्वी यादव ने कहा है कि उन्होंने पिछले 10 वर्षों में देश को ‘अनफ़िट’ कर दिया.
समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा, ”देश को ये (पीएम मोदी) फ़िट कब करेंगे? 10 साल इन्हें देश को फिट करने का मौका मिला. लेकिन महंगाई, बेरोज़गारी बढ़ती जा रही है. इन्होंने लोगों का जीवन तबाह कर दिया.”
बीजेपी बेरोजगारी पर बात नहीं करती
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि हम लोग देश को फ़िट करना चाहते हैं, इसलिए हम जनता के बीच में जा रहे हैं. देश तभी फ़िट हो सकता है, जब देश को गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी से मुक्ति मिले. हर किसी के पास काम हो. असली मुद्दा ये है. तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी के लोग महंगाई, बेरोज़गारी और गरीबी पर बात नहीं करते हैं.
चिराग पासवान पर बोला हमला
साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि राजनीति और चुनाव में धर्म की बात नहीं, कर्म की बात होनी चाहिए. प्रधानमंत्री जी ने 10 सालों में बिहार के लिए क्या कर्म किया है वो बताएं? उनके बिहार में 40 में 39 सांसद हैं. इस दौरान तेजस्वी यादव ने लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास के प्रमुख चिराग पासवान पर कहा, “चिराग जी कभी मंत्री बने हैं? किस विभाग से सबसे ज्यादा नौकरी निकली? शिक्षा विभाग से निकली, शिक्षा विभाग के मंत्री हमारे दल के थे… प्रस्ताव बनवाएं हम, मुहर लगवाएं हम… कुछ लोग बिना अनुभव के बातें करते हैं उन्हें करने दीजिए.”