West Bengal

West Bengal

Share this news :

West Bengal News: कोलकाता पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार करते हुए बड़ा खुलासा किया है. कोलकाता पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार किए गए शख्स का सीधा कनेक्शन आतंकी संगठन से है. पुलिस ने संदिग्ध को अभिषेक बनर्जी के घर के बाहर रेकी करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. कोलकाता पुलिस ने शख्स को मुंबई के माहिम इलाके से गिरफ्तार किया है.

बड़ी साजिश रच रहा था संदिग्ध

कोलकाता पुलिस के अनुसार, शख्स की पहचान राजाराम रेगे के तौर पर हुई है. कोलकाता पुलिस ने बताया कि राजाराम आतंकी है और उसका कनेक्शन मुंबई हमलों के हैंडलर डेविड हेडली से भी रहा है. इसके बाद पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार, राजाराम कोलकाता में मुंबई के 26/11 जैसे हमले की साजिश रच रहा था. कोलकाता पुलिस ने राजाराम को ऐसे वक्त पर गिरफ्तार किया, जब एक दिन पहले ही ममता बनर्जी ने अपनी और अपने भतीजे की हत्या की आशंका जताई थी.

अभिषेक बनर्जी के घर के बाहर कर रहा था रेकी

कोलकाता पुलिस के एडिशनल सीपी 1 मुरलीधर शर्मा ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कोलकाता पुलिस ने टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी के घर की रेकी के मामले में मुंबई से राजाराम रेगे को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि आतंकी हेडली ने शिकागो की एक कोर्ट में 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के मुकदमे में अभियोजन पक्ष के गवाह के रूप में अपने बयान में कहा था कि वह मध्य मुंबई के दादर में शिव सेना भवन गया था और राजा राम रेगे से मिला था.

एडिशनल सीपी ने बताया कि राजाराम को कोलकाता में देखा गया था. उसने साउथ कोलकाता में होटल लिया था. इतना ही नहीं उसके पास अभिषेक बनर्जी और उसके पीए का नंबर भी था. कोलकाता पुलिस का कहना है कि 26/11 जैसे हमले का प्लान किया जा रहा था. पुलिस ने बताया कि मामले में जांच जारी है.

Also Read: Lok Sabha Election: राहुल और अखिलेश ने दिखाया दम, बढ़ गईं BJP की टेंशन

Also Read: मोदी सरकार ने 62 % नए सैनिक स्कूलों को RSS और BJP नेताओं को सौंपा: रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *