Kangana Ranaut
Table of Contents
Kangana Ranaut on Indira Gandhi: एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत अब डांट खाने के बाद इंदिरा गांधी की तारीफ करने लगी हैं. हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में कंगना रनौत ने कहा कि कुछ लोग सोचते हैं कि इंदिरा गांधी सिर्फ राहुल गांधी की दादी थी. लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता. इंदिरा गांधी को राहुल गांधी की सिर्फ दादी कहना उनके कद को बहुत सीमित कर देता है. वह पूरे देश की प्रधानमंत्री थी. वह हमारा इतिहास थीं. बता दें कि कंगना की फिल्म इमरजेंसी रिलीज के लिए तैयार है. यह फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के इमरजेंसी के दौर पर आधारित है.
इंदिरा गांधी पर क्या बोलीं कंगना (Kangana Ranaut)?
कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तारीफ करते हुए कहा, “इंदिरा गांधी तीन बार इस देश की प्रधानमंत्री रह चुकी हैं. कुछ लोग सोचते हैं कि इंदिरा गांधी सिर्फ राहुल गांधी की दादी थी. लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता. इंदिरा गांधी को राहुल गांधी की सिर्फ दादी कहना उनके कद को बहुत सीमित कर देता है. वह पूरे देश की प्रधानमंत्री थी. वह हमारा इतिहास थीं. हमारे इतिहास का हिस्सा थीं. उन पर हमारा भी उतना ही हक है.”
कंगना रनौत ने दिया था विवादित बयान
बता दें कि हाल ही में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के किसानों को लेकर विवादित बयान दे दिया था, जिसके बाद खूब सियासत गर्मायी थी. बाद में बीजेपी ने इसे लेकर कंगना को फटकारा भी था. भाजपा सांसद ने दैनिक भास्कर को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा कि अगर हमारा शीर्ष नेतृत्व मजबूत नहीं रहता तो किसान आंदोलन के दौरान पंजाब को भी बांग्लादेश बना दिया जाता. कंगना ने कहा कि पंजाब में किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवी हिंसा फैला रहे थे. वहां रेप और हत्याएं हो रही थीं. किसान बिल को वापस ले लिया गया वर्ना इन उपद्रवियों की बहुत लंबी प्लानिंग थी. वे देश में कुछ भी कर सकते थे.
भाजपा सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के किसानों वाले बयान पर बवाल मचा तो बीजेपी ने उनके बयान से पूरी तरह पल्ला झाड़ लिया था. बीजेपी ने कहा कि भाजपा सांसद कंगना रनौत द्वारा किसान आंदोलन पर दिया गया बयान पार्टी का मत नहीं है. भाजपा ने कहा कि वह कंगना रनौत के बयान से असहमति व्यक्त करती है. पार्टी की ओर से भाजपा के नीतिगत विषयों पर बोलने के लिए कंगना रनौत को न तो अनुमति है और न ही वे बयान देने के लिए अधिकृत हैं.
Also Read-
बलात्कारियों के लिए ममता सरकार लाएगी नया कानून, CM ने किया ऐलान
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा