Saurabh Bhardwaj Surrounded Modi Govt On J&K Terror Attack: जम्मू-कश्मीर में बीते तीन दिनों में तीन आतंकी हमले हुए, जिसके बाद से केंद्र सरकार लगातार सवालों के घेरे में है. अब आम आदमी पार्टी ने कश्मीर में हुए आतंकी हमलों पर केंद्र को घेरा है. आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा “जब देश के ऊपर नोटबंदी थोपी गई थी तब कहा गया था कि इससे आतंकवाद ख़त्म होगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. मेरा मानना है कि, जम्मू-कश्मीर का स्पेशल स्टेटस हटाने से भी कुछ समाधान नहीं निकला.”
सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर के अलावा पूर्वोतर में भी चीन की हरकतें बढ़ती जा रही हैं. मुझे लगता है कि केंद्र सरकार को अपनी विदेश नीति के बारे में दोबारा से सभी दलों के साथ चर्चा करनी चाहिए. उल्लेखनीय है बीते 72 घंटों में वादी में तीन आतंकी हमले हुए हैं. पहला आतंकी हमला नौ जून को तब हुआ जब रियासी के शिवखेड़ी धाम में दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस पर आतंकवादियों ने गोलीबीरी शुरू कर दी थी. इस हमले में नौ श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 33 घायल हो गए.
दो आतंकवादी किए गए ढेर
वहीं दूसरा आतंकी हमला कठुआ में हुआ. ये हमला कठुआ के हीरानगर तहसील के सोहल में हुआ. हालांकि आतंकियों द्वारा की गई गोलीबारी के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी थी. साथ ही जवाबी कार्रवाई करते हुए सेना ने दो आतंकवादियों को मार गिराया. कठुआ के बाद मंगलवार देर रात डोडा में आतंकी हमला हुआ. आतंकियों की ओर से ये हमला सेना के बेस पर किया गया. इस हमले में पांच जवानों और एसपीओ का एक अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए.