Share this news :

Saurabh Bharadwaj On Jitan Ram Manjhi: नरेंद्र मोदी ने रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ 71 मंत्रियों ने भी शपथ ली, जिसमें 30 कैबिनेट मंत्री, पांच मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 36 राज्य मंत्रियों को शपथ ली. मोदी के मंत्रियों में एक नाम बिहार के पूर्व सीएम और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संस्थापक रामायण को काल्पनिक बताने वाले जीतन राम मांझी भी हैं. अब इसी बात को लेकर आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है.

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा पार्टी के संस्थापक जीतन राम मांझी को केंद्रीय कैबिनेट में शामिल करने पर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा “ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कैबिनेट में मंत्री के तौर पर शपथ दिलाई है जो कहते थे कि राम काल्पनिक है. रामायण काल्पनिक है और राम से बेहतर रावण है. उन्होंने कहा जब प्रधानमंत्री, भाजपा कार्यालय में आए तो सभी कार्यकर्ता कह रहे थे कि ‘मोदी जी को जय श्री राम’ और पीएम मोदी ने जवाब दिया, ‘जय जगन्नाथ.’तभी से हमें लगने लगा था कि भाजपा राम को छोड़ना चाह रही है.”

क्या था जीतन राम का बयान
बता दें कि, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के मुखिया जीतन राम मांझी ने कहा था कि रामायण काल्पनिक है और राम से ज्यादा कर्मठ रावण थे. जीतन राम मांझी ने कहा था वो रामायण काल्पनिक मानते हैं. अगर रामायण के बात की जाए तो राम से कर्मण रावण हैं. गौरतलब है कि इस बार केंद्र में एनडीए की सरकार है और रविवार को जीतन राम मांझी ने बतौर मंत्री शपथ ली है. जीतन राम मांझी बिहार के गया लोकसभा क्षेत्र से जीत कर सांसद निर्वाचित हुए हैं.

‘जिनको अकेले फोटो फ्रेम में रहने की आदत वो गठबंधन…’ कांग्रेस का मोदी पर तंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *