Medicine Prices Hike

Medicine Prices Hike: 1 अप्रैल से महंगी हो जाएंगी 800 से ज्यादा दवाएं

Share this news :

Medicine Prices Hike: 1 अप्रैल 2023 से कई जरूरी दवाओं की कीमत बढ़ जाएगी. दरअसर नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) ने दवाओं की कीमत में 12 फीसदी तक बढ़ोतरी कर दी है. इससे पेनकीलर, एंटी-बायोटिक और हार्ट डिजीज की दवाएं 1 अप्रैल से महंगी हो जाएंगी.

मालूम हो कि दवाएं की कीमतें बढ़ाने या घटना के काम नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) करती है. ये बदलाव लिस्टेड दवाओं की कीमत में की जाती है. गैर-लिस्टेड दवाओं की कीमतें NPPA तय नहीं करती, उनकी कीमतों में हर साल 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी होती है.

लगातार दूसरे साल बढ़ी कीमतें

गौरतलब है कि पिछले साल भी दवाओं की कीमत में 10.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी. अब ये लगातार दूसरा साल है जब दवाओं की कीमत बढ़ाई गई हैं. इससे 800 से ज्यादा जरूरी दवाओं और मेडिकल डिवाइसेज पर असर पड़ेगा और दवाओं की कीमतें 12.12 प्रतिशत बढ़ जाएंगी.

जनता की जेब पर बढ़ेगा बोझ

दवाओं की कीमत में इजाफा से पहले से महंगाई की मार झेल रही आम जनता की मुसीबतें और बढ़ जाएंगी. जिन दवाओं की कीमतें बढ़ी हैं, उनका इस्तेमाल बुखार, इंफेक्शन, हाई ब्लड प्रेशर, स्किन डिसीज, हार्ट डीजीज और एनिमीया जैसी बीमारियों में किया जाता है. इन बीमारियों से हर घर में कोई न कोई पीड़ित है. ऐसे में इनकी कीमतों में बढ़ोतरी मिडल क्लास वालों के लिए परेशानी का कारण बन सकती है.


Also Read-

1 अप्रैल से क्या महंगा होगा और क्या सस्ता, देखें पूरी लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *