Terrorist Attack in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग और शोपियां में शनिवार (18 मई) की रात एक घंटे के भीतर दो जगह आतंकी हमले हुए. अनंतनाग के पहलगाम के पास एक ओपन टूरिस्ट कैंप में आतंकवादियों ने राजस्थान के एक कपल को गोली मार दी. वहीं शोपियां के हीरपोर इलाके में बीजेपी नेता और पूर्व सरपंच एजाज अहमद पर फायरिंग की गई, जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
घायल कपल का इलाज जारी
आतंकियों ने पहलगाम में एक टूरिस्ट कैंप को निशाना बनाया. यहां जयपुर के एक कपल फराह और तबरेज को गोली मार दी. पति तबरेज को सिर में गोली लगी है. वहीं, पत्नी फराह को सीने और कंधे पर चोट आई है. दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां पति का हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं पत्नी की हालत स्थिर बताई जा रही है.
बीजेपी नेता की हुई मौत
इस घटना (Terrorist Attack in Jammu Kashmir) के कुछ देर बाद ही आतंकियों ने शोपियां के हीरपोरा में रात करीब 10.30 बजे लोकल भाजपा नेता ऐजाज अहमद शेख को गोली मार दी. गंभीर हालत में ऐजाज अहमद को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. बता दें कि ऐजाज अहमद पूर्व सरपंच थे. घटना के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. सर्च ऑपरेशन जारी है.
Also Read-
पतंजली की सोनपापडी क्वालिटी टेस्ट में फेल, कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर सहित 3 को जेल, जुर्माना भी लगा
अमेठी और रायबरेली में प्रियंका गांधी के चुनाव प्रचार का जबरदस्त असर, दोनों सीटों पर पिछड़ गई बीजेपी