Table of Contents
Akhilesh Yadav on Change in by-elections Date: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने 14 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीख बदलने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे. अखिलेश यादव ने कहा कि जैसे ही भाजपा को भनक लगी कि वो चुनाव हारने वाली है तो उसने उपचुनावों को आगे खिसका दिया, जिससे लोगों की छुट्टी खत्म हो जाए और वो बिना वोट डाले ही वापस चले जाएं.
क्या बोले Akhilesh Yadav?
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, “पहले मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला, अब बाक़ी सीटों के उपचुनाव की तारीख़, भाजपा इतनी कमजोर कभी न थी. दरअसल बात ये है कि उप्र में ‘महा-बेरोज़गारी’ की वजह से जो लोग पूरे देश में काम-रोज़गार के लिए जाते हैं, वो दिवाली और छठ की छुट्टी लेकर उप्र आए हुए हैं, और उपचुनाव में भाजपा को हराने के लिए वोट डालनेवाले थे. जैसे ही भाजपा को इसकी भनक लगी, उसने उपचुनावों को आगे खिसका दिया, जिससे लोगों की छुट्टी ख़त्म हो जाए और वो बिना वोट डाले ही वापस चले जाएं. ये भाजपा की पुरानी चाल है- हारेंगे तो टालेंगे.”
चुनाव आयोग ने बदली तारीख
बता दें कि चुनाव आयोग ने 14 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीख बदल दी है. अब इन 14 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को मतदान होगा. जबकि मतगणना की तारीख नहीं बदली गई है. इन सीटों पर भी मतगणना 23 नवंबर को ही होगी. जिन सीटों के उपचुनाव के तारीख बदले गए हैं उनमें से 9 विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश से हैं और 4 विधानसभा सीट पंजाब से. वहीं एक सीट केरल से है.
Also Read-
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा