सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate)

सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate)

Share this news :

कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने सोमवार को बीजेपी और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. झारखंड के रांची में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सुप्रिया श्रीनेत ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी झारखंड आकर तरह-तरह की बातें करते हैं और जुमले फेंककर चले जाते हैं.लेकिन ये नहीं बताते हैं कि झारखंड को 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपया कब मिलेगा?

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि परिवारवाद की बात करने वालों ने 68 में से 33 टिकट परिवार के लोगों को दिया, इसलिए इन्हें टिकट देने के पीछे की असलियत बतानी चाहिए. संविधान का अपमान करने वालों का हिसाब जनता करेगी क्योंकि झारखंड के लोग बहुत समझदार हैं. झारखंड की जनता हर उस अन्याय का हिसाब करेगी, जो उनके साथ किया गया है. हमें पूरा भरोसा है कि झारखंड में हमारी सरकार बनेगी.

केंद्र ने झारखंड का हक खाया: Supriya Shrinate

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि झारखंड का 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपए केंद्र सरकार दबाए बैठी है. अगर हमें 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपया मिल गया होता तो सरकार. 42,500 छात्रों को 5 साल के लिए स्कॉलरशिप दे सकती थी. 3 लाख छात्रों को 70 साल के लिए एकलव्य प्रशिक्षण योजना दे पाते. जल जीवन मिशन के तहत पेयजल की समस्या जड़ से खत्म हो जाती. 42,500 छात्रों को विदेश में पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप मिल जाती. 68 लाख किसानों का 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफ हो जाता. 68 लाख अबुआ आवास बन जाते. केंद्र सरकार ने हमें ये पैसा नहीं दिया लेकिन उसके बावजूद भी हमने जनता के लिए काम किया.

झारखंड में कांग्रेस ने क्या किया?

सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने आगे बताया कि झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार ने झारखंड में कितने काम किए हैं. उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि हमारी सरकार ने झारखंड में-

  • मैया योजना के तहत 57 लाख महिलाओं को लाभार्थी बनाकर 1100 रुपए दिए और सरकार बनने के बाद हम 2500 रुपए देंगे
  • झारखंड के 42 लाख लोगों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली और बकाया बिल माफी का लाभ मिला है
  • झारखंड में मुफ्त बिजली और बकाया बिजली बिल माफी से हर परिवार की प्रति महीने 1100 रुपए की बचत हुई है
  • झारखंड में साढ़े 4 लाख किसानों की कर्जमाफी की है
  • सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 11 लाख बच्चियों को हर महीने 5000 रुपए दिए गए
  • झारखंड में 26 लाख से ज्यादा लोग अबुआ आवास योजना में लाभार्थी बने और हमने बिना भेदभाव के लोगों को घर दिए
  • झारखंड में 72,000 शिक्षकों का मानदेय बढ़ाया और पुलिसकर्मियों को 1 महीने की अतिरिक्त तनख्वाह दिया गया

Also Read-

टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे, उपचुनाव की तारीख बदलने पर भड़के अखिलेश यादव

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *