Bhole Baba Magical Tea: यूपी के हाथरस में 2 जुलाई को भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि को सत्संग में भगदड़ मचने से 121 लोगों की मौत हो गई. जबकि सैंकड़ों लोग घायल हुए. इस बीच भोले बाबा को लेकर कई खुलासे हुए हैं, जैसे कि वो 16-17 साल की लड़किओं को गोपिका बनाकर अपने आश्रम में रखता है. उसके पास करोडों की संपत्ति है और कई अलग-अलग शहरों में आश्रम बने हुए हैं. अब बाबा की चमत्कारी केतली की चाय को लेकर नए खुलासे हो रहे हैं.
बाबा के भक्तों को मिलती है अमृत चाय
एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, संभल में भोले बाबा के आश्रम में एक चाय की केतली में सफेद रंग चाय है, जिसे बाबा के भक्त कथित चमत्कारी केतली कहते हैं. इस सफेद रंग की चाय को बाबा के भक्त अमृत कहते हैं. इस पेय पदार्थ को भक्त बेहद अलौकिक शक्तियों से परिपूर्ण मानते हैं.
बाबा के आश्रम में मौजूद सेवादार का कहना है कि बाबा की केतली की इस चमत्कारी चाय के आगे मेडिकल साइंस भी फेल है. सेवादार दावा करते हैं कि इस चाय से बड़े-बड़े रोग ठीक हो जाते हैं. आश्रम में आए भक्तों का भी कुछ यही मानना है. भक्त कहते हैं की बाबा की ये काली चाय पीने से सभी टीबी खांसी जैसी बीमारियां भी ठीक हो जाती हैं.
खास तरीके से बनती है ये चाय
बाबा कि इस खास काली चाय को भक्तों को प्रसाद के रूप में दिया जाता है. एबीपी रिपोर्ट के मुताबिक, बाबा के भक्तों को दी जाने वाली इस चाय को विशेष चूल्हे पर तैयार की जाती है. आश्रम के सेवादार ही इसे बनाते हैं. इस चाय में कई तरह की चीजें पड़ती हैं, जैसे- लौंग, काली मिर्च, दालचीनी और पपरे तेपल के पत्ते, अदरक नींबू, काला नमक, गिलोय, चाय की पत्ती और तुलसी. इस चाय में दूध नहीं डाला जाता है. बाबा के भक्त इस काली चाय को अमृत रस कहेत हैं. यह खासतौर पर सेवादारों और अनुयायियों को पिलाई जाती है.
Also Read-
त्रिपुरा के स्कूली छात्रों में फैला AIDS, 828 संक्रमित, 47 की मौत