Supriya Shrinate on Narendra Modi

Supriya Shrinate on Narendra Modi

Share this news :

Supriya Shrinate on Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम पद की शपथ लिए एक महीना पूरा हो चुका है. लेकिन उन्होंने देश में बीते एक महीने में सभी घटनाओं पर चुप्पी साध रखी है और रूस की यात्रा पर मस्त हैं. इसी बीच कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पीएम मोदी के एक महीने के कार्यकाल को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि इस एक महीने में बेरोजगारी ने पिछले कई महीनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है लेकिन क्या इससे PM मोदी को क्या कोई फर्क पड़ता है.

प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, ‘जून में उन्होंने पीएम पद की शपथ ली थी इस 1 महीने में जम्मू कश्मीर में 1 नहीं, 2 नहीं, 4 आतंकी मुठभेड़ में हमारे 8 जवान शहीद और 10 लोग मारे गए. वहीं जो बात करते थे आतंकवाद को कब्जे में करने की, श्रद्धालु अब जम्मू कश्मीर में मारे जा रहे हैं, हमारे जवानों की शहादत हो रही है.”

बालासोर के हादसे से PM ने कुछ नहीं सीखा

उन्होंने आगे कहा, ‘इस महीने में जलपाईगुड़ी में 1 बड़ा रेल हादसा हुआ, सोचा था की पिछली बार बालासोर के हादसे से कुछ सीखेंगे. लेकिन उन्होंने कुछ नहीं सीखा और फिर जलपाईगुड़ी में 40-45 बेकसूर लोग मारे गए.’ सुप्रिया श्रीनेत ने पेपर लीक मामले को लेकर कहा, ‘पीएम मोदी के एक महीने के कार्यकाल में NEET और NET की परीक्षा का पेपर लीक हुआ. फिर ICSI को परीक्षा स्थगित करनी पड़ी. NET का पेपर भी स्थगित हो गया. यहां तक की दिल्ली विश्वविद्यालय लॉ का पेपर भी नहीं करा पा रहा है. यह पेपर लीक की महामारी है लेकिन मोदी जी कहते हैं कि जब ठीक है.

सुप्रिया श्रीनेत ने देश में बढ़ती महंगाई को लेकर भी पीएम मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘इस 1 महीने में दाल , आटे, दही, सीएनजी और टोल टैक्स का दाम बढ़ा. 1 महीने में देश में रुपए को निरंतर लुढ़कते हुए देखा. मानो गिरफ्त में ही नहीं आ रहा हो. जो कहते थे की जैसे-जैसे रुपया गिरता है, प्रधानमंत्री की प्रतिष्ठ गिरती है उनको सोचने पर मजबूर होना पड़ेगा की प्रतिष्ठा किस गोते में चली गयी.

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत कहा, ‘इस माह बेरोजगारी ने 8 महीने का रिकॉर्ड तोड़ दिया. लेकिन क्या मोदी जी को फर्क पड़ता है, उनको कोई फर्क नहीं पड़ता है. महंगाई से जूझिये, पेपर लीक महामारी से आपके बच्चे जूझे, बेरोजगारी से देश का युवा जूझे, हिंसा और नफरत से मणिपुर जूझे, मोदी जी को क्या फर्क पड़ता है वो तो मौस्को में है और वहां बता रहे हैं कि वह अपने तीसरे कार्यकाल में क्या करने वाले हैं?’ सुप्रिया श्रीनेत ने पीएम से सवाल करते हुए पूछा, ‘आतंक आपसे रुक नहीं रहा है, आतंकवादी से कंट्रोल नहीं हो रहा है, महंगाई को कंट्रोल करना आपके बस की बात नहीं है, रुपया को आप मजबूत नहीं कर पा रहे हैं तो आप करने क्या आया है.’


Also Read:

Supreme Court On Alimony: मुस्लिम महिला भी मांग सकती हैं पति से गुजारा भत्ता, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *