Akhilesh yadav

Akhilesh yadav

Share this news :

Akhilesh Yadav: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार (10 जुलाई)को बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया कि बीजेपी ने अयोध्या के बाहर के लोगों ने मुनाफा कमाने के लिए बड़े स्तर पर जमीन की खरीद-फरोख़्त की है. उन्होंने अयोध्या में हो रहे जमीन के सौदों की गहन जांच और समीक्षा की माँग की है. अखिलेश यादव ने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की खबर का हवाला देते हुए कहा कि अयोध्या में अरबों रुपए का भूमि घोटाला हुआ है.

अयोध्या में हुआ जमीन घोटाला

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर अखिलेश यादव ने कहा, “से-जैसे अयोध्या की जमीन के सौदों का भंडाफोड़ हो रहा है, उससे ये सच सामने आ रहा है कि भाजपा राज में अयोध्या के बाहर के लोगों ने मुनाफ़ा कमाने के लिए बड़े स्तर पर जमीन की खरीद-फरोख़्त की है.”

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री (Akhilesh Yadav) ने आगे कहा कि जपा सरकार द्वारा पिछले 7 सालों से सर्किल रेट न बढ़ाना, स्थानीय लोगों के ख़िलाफ एक आर्थिक षड्यंत्र है. उन्होंने कहा कि इसकी वजह से अरबों रुपये के भूमि घोटाले हुए हैं. यहां आस्थावानों ने नहीं बल्कि भू-माफ़ियाओं ने जमीनें खरीदी हैं.

अखिलेश ने की जांच की मांग

सपा अध्यक्ष ने कहा कि इन सबसे अयोध्या-फैजाबाद और आसपास के क्षेत्र में रहनेवालों को इसका कोई भी लाभ नहीं मिला. गरीबों और किसानों से औने-पौने दाम पर जमीन लेना, एक तरह से जमीन हड़पना है. पूरे मामले की जांच की मांग करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि हम अयोध्या में तथाकथित विकास के नाम पर हुई ‘धांधली’ और भूमि सौदों की गहन जाँच और समीक्षा की माँग करते हैं.

गौरतलब है कि सपा प्रमुख पहले भी कई बार अयोध्या में भूमि घोटाले के मुद्दे को उठा चुके हैं. अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद से ही ये मुद्दा सुर्खियों में रहा है. दरअसल, मंदिर के निर्माण होने के बाद बड़े- बड़े सेलिब्रिटीज से लेकर अधिकारियों और नेताओं तक ने यहां जमीन खरीदी है.


Also Read-

भोले बाबा की ‘अमृत वाली चाय’ से टीबी ठीक करने का दावा, आश्रम में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *