BJP

BJP

Share this news :

BJP की हालत फिलहाल देशभर में टाइट है. उसकी वजह है कि बीजेपी के अंदर ही फूट पड़ने लगा है. कोई आलाकमान से खुश नहीं है तो कोई उस राज्य के अपने ही मुख्यमंत्री से खुश नहीं है. तो कुछ ऐसे है जो महत्वाकांक्षी हैं, उन्हें BJP ने कुछ दिया नहीं तो चल दिए अलग से पार्टी ही बनाने. ये हालत राजस्थान, महाराष्ट्र और हरियाणा, इन सभी जगहों पर है. जहां BJP अपने आतंरिक परेशानियों को सोल्व नहीं कर पा रही है. तो बहनों और भाईयों, तैयार हो जाइए एक और राजनीतिक उथल पुथल के लिए.

BJP सरकार की मंत्री पंकजा मुंडे बनाएंगी अलग पार्टी

बात ये है कि महाराष्ट्र में BJP सरकार की एक मंत्री ने बगावती तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. बागी मंत्री का यह तेवर देख महाराष्ट्र की राजनीति में एक नई हलचल शुरू हो गई है. दरअसल, फडणवीस सरकार में मंत्री पंकजा मुंडे ने नई पार्टी बनाने का एलान किया है. उनके इस एलान से साफ़ है कि अब उनका BJP से मोह भंग हो गया है. अब वे अपना रास्ता अलग करने की तैयारी में हैं.

पंकजा ने अपने ताजा बयान में कहा है कि अगर उनके पिता के समर्थक इकट्ठे हो जाएं, तो वे एक नई पार्टी का गठन कर सकते हैं. बता दें कि पंकजा BJP के कद्द्वार नेता रहे गोपीनाथ मुंडे की बेटी हैं. अब पंकजा ने नई पार्टी का एलान कर BJP को चेतावनी दे डाली है. हालांकि पंकजा के इस बयान के बाद महाराष्ट्र बीजेपी में सन्नाटा छाया हुआ है. किसी भी BJP नेता ने अब तक पंकजा के बयान पर कुछ भी टिपण्णी नहीं की है. लेकिन धड़कने तो सभी की बढी हुई हैं. कहीं खेला ना हो जाए.

किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही पार्टी BJP पर लगाए गंभीर आरोप

महाराष्ट्र के अलावा BJP की हालत राजस्थान में भी कुछ ऐसी ही है. देखिए राजस्थान में किरोड़ी लाल मीणा हमेशा अपनी ही सरकार के खिलाफ मुखर रहते हैं. हाल ही में किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मीणा ने कहा है कि राजस्थान में बीजेपी की सरकार अपने ही मंत्री के कॉल रिकॉर्ड करवा रही है. उनकी जासूसी करा रही है. अपने ही मंत्रियों और विधायकों के पीछे सरकार सीआईडी लगवा रही है. राजस्थान सरकार में खूब भ्रष्टाचार हो रहा है.

मीणा के बगावती तेवर को देखते हुए बीजेपी ने उनके लिए कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है. बीजेपी अध्यक्ष अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश के बाद मीणा को कारण बताओ नोटिस दिया गया है. लेकिन मीणा के हालिया तेवर को देख लग रहा है कि वे बीजेपी में बहुत दिनों तक नहीं टिक पाएंगे. जिससे राजस्थान बीजेपी बिखर भी सकती है. बिखरे क्यों ना किरोड़ी लाल मीणा कोई छोटे नेता हैं क्या..

BJP नेता अनील विज के बगावती तेवर पर पार्टी हुई गुस्सा

अब हरियाणा की भी बात कर ही लेते हैं. यहां अनील विज को हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान लग रहा था कि अगर BJP चुनाव जीत जाती है तो उन्हें ही मुख्यमंत्री पद मिलेगा, लेकिन हो गया उल्टा. नायब सिंह सैनी ही मुख्यमंत्री पद पर बने रहे. जिसके बाद अनिल विज ने नौटंकी शुरू कर दी थी. तो अब बीजेपी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भेज दिया. हरियाणा BJP अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने विज के खिलाफ यह नोटिस जारी किया है.

आपको बता दें कि विज के खिलाफ ये नोटिस इसलिए जारी किया गया है, क्योंकि उन्होंने हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी पर तंज कस दिया था. विज ने कहा था कि जब से नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान हुए हैं, तब से वह लगातार ‘उड़न खटोले’ में उड़ रहे हैं. यह सिर्फ मेरी राय नहीं है, यह सभी विधायकों और मंत्रियों की भावना है. कांग्रेस ने अलग से विज के इस बयान पर छौंका लगा दिया. कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस मुद्दे पर अनिल विज पर तंज कसते हुए कह दिया था कि यही तो हरियाणा सरकार की 100 दिन की उपलब्धि है.

मतलब साफ है कि BJP के नेता अपने ही आलाकमान से नाराज चल रहे हैं. बीजेपी के आलाकमान का एकतरफा फैसला उन्हें पसंद नहीं आ रहा है. तभी तो इतने राज्यों से बीजेपी की खिलाफत में उनके अपने ही नेता उतर आए हैं. जिससे पता चल रहा है कि अब BJP में फूट पड़ चुका है. कभी भी ये पार्टी टूट सकती है. या फिर पार्टी के कई कद्दावर नेता इधर-उधर हो सकते हैं.


Also Read

पंजाब में आप (AAP In Punjab) की हालत गंभीर, कांग्रेस बदले के मूड में

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *