Budget 2024

Budget 2024: सबकी थाली ख़ाली, और दो राज्यों की थाली में "पकौड़ा" और "जलेबी": मल्लिकार्जुन खड़गे

Share this news :

Budget 2024: केंद्र की मोदी सरकार ने कल मंगलवार (23 जुलाई) को देश के लिए आम बजट (Budget 2024) पेश किया. लेकिन विपक्षी नेताओं को मोदी 3.0 का बजट रास नहीं आया. क्योंकि इस बजट में दो राज्यों को छोड़कर कुछ नहीं दिया. इसे लेकर आज राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, बजट में 2 राज्यों को छोड़ कर किसी राज्य को कुछ नहीं दिया गया. यह बजट (Budget 2024) किसी को खुश करने के लिए और कुर्सी को बचाने के लिए पेश किया गया है. इसलिए INDIA गठबंधन पूरे देश में इस बात का विरोध करेगी.

दो राज्यों की थाली में “पकौड़ाऔर जलेबी”: खड़गे

इतना ही नहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर लिखा, ‘मोदी सरकार के बजट (Budget 2024) में किसी भी राज्य को कुछ नहीं मिला. जिस-जिस राज्य में लोगों ने भाजपा को नकारा है, उस राज्य को इस बजट से कुछ नहीं मिला. सबकी थाली ख़ाली, और दो राज्यों की थाली में “पकौड़ा” और “जलेबी”. ये बजट सिर्फ़ अपनी कुर्सी बचाने के लिए लाया गया है. वित्त मंत्री कर्णाटक से चुन के आती हैं, हमें ये अपेक्षा थी कि सबसे ज़्यादा हमें ही मिलेगा। INDIA गठबंधन इस बजट का विरोध करती है.

सत्र शुरू होने से पहले इंडिया गठबंधन ने किया विरोध-प्रदर्शन

बता दें कि संसद का मानसून सत्र बुधवार को शुरू होने से पहले इंडिया गठबंधन के सांसदों ने बजट (Budget 2024) को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया है. सत्र की शुरुआत में भी बजट को लेकर लोकसभा में नारेबाजी की गई है. विपक्षी सांसदों का कहना है कि ये बजट भेदभावपूर्ण है.


Also Read-

बजट में भेदभाव को लेकर I.N.D.I.A. के सांसदों का प्रदर्शन, राहुल, सोनिया, अखिलेश भी शामिल

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *