Congress Attacks BJP

Congress Attacks BJP: BJP में शामिल होते ही भ्रष्ट नेता हुए पाक-साफ, कांग्रेस ने कहा- ये 'मोदी की वॉशिंग मशीन' का कमाल

Share this news :

Congress Attacks BJP: पीएम मोदी की पार्टी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होते ही विपक्षी नेताओं के खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार के मामले खत्म हो गए. ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ की एक रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, 2014 के बाद से बीजेपी में शामिल हुए 25 विपक्षी नेताओं में से 23 नेताओं के खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार के मामले या तो खत्म हो गए या ठंडे बस्ते में चल गए. इनमें 10 कांग्रेस से, एनसीपी और शिवसेना से 4-4, टीएमसी से 3, टीडीपी से 2 और समाजवादी पार्टी और वाईएसआरसीपी से 1-1 नेता शामिल हैं.

कांग्रेस ने साधा निशाना

रिपोर्ट के सामने आने के बाद कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने इसे ‘मोदी की वॉशिंग मशीन’ का कमाल बताया है. अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर कांग्रेस ने कहा, “PM मोदी ने 25 भ्रष्टाचारी नेताओं को अपनी पार्टी BJP में शामिल किया. इसमें से कई ऐसे नेता थे जिन्हें PM मोदी ने भ्रष्टाचारी और चोर तक कहा था. BJP में शामिल होते ही ये भ्रष्ट नेता पाक-साफ हो गए. 20 नेताओं की जांच रुक गई और 3 नेताओं के केस बंद हो गए.

खरगे ने इसे बताया लोकतंत्र के लिए अभिशाप

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी इसे लेकर मोदी-शाह की जोड़ी को खड़ी खोटी सुनाई. उन्होंने कहा, “मोदी जी की वॉशिंग मशीन “पूरी तरह से स्वचालित” हो गई है. जैसे ही आप भाजपा में शामिल होते हैं, आप बिल्कुल साफ हो जाते हैं. मोदी-शाह द्वारा राजनीतिक हथियार के रूप में जांच एजेंसियों के निरंकुश दुरुपयोग ने न केवल इन एजेंसियों की स्वराज्य पर प्रहार किया है, बल्कि लेवल प्लेइंग फील्ड और लोकतंत्र के लिए अभिशाप बन गया है.


Also Read-

BJP प्रत्याशी के बिगड़े बोल, किया बाबा साहेब का अपमान, कही ये बात

चीन ने अरुणाचल में घुसपैठ कर बदले 30 जगहों के नाम, कांग्रेस बोली- डरते हैं पीएम मोदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *