Hathras Stampede Accused Arrested: यूपी के हाथरस में सत्संग में हुए भयानक हादसे मामले में अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर पर 1 लाख का इनाम रखा गया है. बता दें कि देवप्रकाश मधुकर भोले बाबा का मुख्य सेवादार है. आईजी शलभ माथुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर जरुरत पड़ी तो भोले बाबा से भी पूछताछ की जाएगी.
सभी मृतकों की हुई पहचान
गिरफ्तार हुए 6 आरोपियों में 2 महिलाएं भी शामिल हैं. ये सभी आरोपी आयोजन समिति से जुड़े हुए हैं. घटना (Hathras Stampede) के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे. जानकारी के मुताबिक, आरोपी खुद ही क्राउड मैनेजमेंट का काम करते थे. उन्हें इस काम में पुलिस का दखल पसंद नहीं था. आईजी माथुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले 121 लोगों की पहचान हो गई है.
आरोपियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी
आईजी माथुर ने बताया कि वह इस बात की भी जांच करेंगे कि क्या यह घटना किसी साजिश के तहत हुई है. उन्होंने कहा, “हमने आरोपियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है. सत्संग समाप्त होने के बाद भीड़ से निपटने के दौरान सत्संग स्वयं सेवकों को लापरवाह और दृष्टिकोण में कमी करते हुए पाया गया. जैसे ही चीजें नियंत्रण से बाहर हो गईं, वे फरार हो गए. हम यह भी जांच कर रहे हैं कि क्या घटना के पीछे साजिश का कोई पहलू था.”
मंगलवार की है घटना
बता दें कि में सत्संग में भगदड़ की यह भयावह घटना मंगलवार (2 जुलाई) की है, जिसमें 121 लोगों की मौत हो गई. इस सत्संग का आयोजन भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि ने किया था. बाबा का सत्संग सुनने करीब 2.5 लाख से ज्यादा लोग पहुंचे थे, जबकि 80 हजार की ही अनुमति मिली थी. सत्संग खत्म होने के बाद जल्दी बाहर निकलने की होड़ में भगदड़ मच गई, जिसकी वजह से इतना हादसा हो गया. हालांकि एफआईआर में भोले बाबा का नाम नहीं है.
Also Read-
Kota Suicide: कोटा में नहीं थम रहे आत्महत्या के मामले, एक और छात्र ने लगाया मौत को गले