Mallikarjun Kharge
Mallikarjun Kharge on inflation: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार (4 जुलाई) को मोदी सरकार को महंगाई को लेकर जमकर घेरा. शायराना अंदाज में खड़गे ने पीएम मोदी पर तंज कसा. उन्होंने पीएम मोदी को संबोधित करते हुए कहा कि आप ढाई-ढाई घंटे भाषण देते हैं पर महंगाई के मुद्दे पर नहीं बोल पाते हैं. खड़गे ने इस दौरान पिछले 10 सालों में खाद्द सामानों में बढ़े हुए दाम भी गिनवाए.
खड़गे का शायराना अंदाज में तंज
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “मोदी जी, आप ढाई-ढाई घंटे के भाषण देते हैं, पर महँगाई के मुद्दे के बारे में ढाई शब्द नहीं बोल पाते. जनता करती है खून-पसीने से मेहनत की कमाई. आप करते हैं झूठी राजनीतिक रोटियों की सिकाई. जनता की थाली से रोटी छीनना बंद कीजिए, भाजपाई लागू महँगाई पर लगाम लगाइए.”
महंगी हुई सब्जियां और दाल
कांग्रेस अध्यक्ष (Mallikarjun Kharge) ने इसके साथ एक डाटा भी साझा किया है, जिसमें खाने की वस्तुओं के 10 साल पहले के दाम और अभी के दाम की तुलना की गई है. डाटा के मुताबिक, प्याज के दामों में पिछले 10 सालों में 20 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है. 1 किलो आलू 24 रुपए से 35 रुपए हो गए. टमाटर 17 रुपए से बढ़कर 55 रुपए प्रति किलो हो गए. दूध के दाम प्रति लिटर 23 रुपए बढ़े हैं. इसके अलावा चीनी 8 रुपए प्रति किलो, चावल 16 रुपए प्रति किलो, आटा 15 रुपए प्रति किलो, अरहर की दाल 88 रुपए प्रति किलो और उड़द की दाल 56 रुपए प्रति किलो महंगा हुआ है.
Also Read-
Hemant Soren: BJP को ललकारते हुए हेमंत सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली