Devesh Thakur

Devesh Thakur

Share this news :

Case Against Devesh Thakur: बिहार के सीतामढ़ी से जेडीयू के नव निर्वाचित सांसद देवेश चंद्र ठाकुर मुसलमानों और यादवों को लेकर दिए गए अपने विवादित बयान की वजह से मुश्किलों में फंस गए हैं. जदयू सांसद के खिलाफ कुशवाहा, यादव और मुस्लिमों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज हुआ है. एक सोशल वर्कर ने देवेश ठाकुर के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.

भले ही मुसलमानों और यादवों को दिए गए अपने विवादित बयान को जेडीयू सांसद ने वापस ले लिया था, लेकिन इससे उनकी मुश्किलें कम नहीं हुई हैं. कुशवाहा, यादव और मुस्लिमों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में गुरुवार को मुजफ्फरपुर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) अदालत में एक सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप कुमार कुशवाहा ने केस दर्ज कराया है.

2 जुलाई को होगी सुनवाई

दिलीप कुशवाह के वकील हरिओम कुमार ने पीटीआई को बताया कि अदालत ने मामले पर सुनवाई की तारीख 2 जुलाई तय की है. वकील हरिओम ने कहा कि हमने प्रार्थना की है कि आरोपी सांसद पर आईपीसी की धारा 501 और 505 के तहत मामला दर्ज किया जाए. बता दें कि आईपीसी की धारा 501 और 505 क्रमशः मानहानि और समुदायों के बीच शत्रुता पैदा करने के अपराधों से संबंधित हैं.

क्या बोले थे देवेश ठाकुर?

बता दें कि जेडीयू सांसद देवेश ठाकुर (Devesh Thakur) ने कहा कि वह अब मुसलमानों और यादवों का काम नहीं करेंगे क्योंकि उन्होंने उन्हें चुनाव में वोट नहीं दिया. सीतामढ़ी से जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा था, “जब यादव और मुसलमान वोट डालते समय तीर के निशान में पीएम मोदी का चेहरा देखते हैं, तो मै आपके लिए काम करते हुए लालू और लालटेन का चेहरा क्यों न देखूं. मेरे यादव और मुसलमान भाई, आइए जरूर, चाय पीजिए, मिठाई खाइए, लेकिन काम की बात नहीं कीजिए, क्योंकि मैं आपका काम नहीं करूंगा. मैं पहली बार ये कह रहा हूं और अब मैं यही करूंगा.”


Also Read-

UP: कर्नाटक पुलिस ने अजीत भारती के घर दी दबिश, 7 दिनों में पेश होने का दिया आदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *