Karnataka Police On Ajeet Bharti House
Noida News: झूठी खबरें फैलाने, और कांग्रेस के खिलाफ दुष्प्रचार करने वाले अजीत भारती को कर्नाटक पुलिस ने आज सबक तो दे दिया, लेकिन अजीत भारती कर्नाटक पुलिस के शिकंजे में आते-आते बच गए. दरअसल, कर्नाटक पुलिस के तीन जवान सादे लीबास में आज बिना किसी पूर्व सूचना के अजीत भारती के नोएडा स्थित घर पहुंचे थे. मिली जानकारी के अनुसार, कहा जा रहा है कि कर्नाटक पुलिस के तीन जवान गुरुवार को नोएडा स्थित अजीत भारती के आवास पर पहुंचे.
कर्नाटक पुलिस के जवान यहां थोड़ी देर खड़े रहे. इसके बाद उनकी ओर से अजीत भारती को एक नोटिस थमाया गया. कर्नाटक पुलिस के इन जवानों ने अजीत भारती को हाल ही में उनके खिलाफ दर्ज किए गए मामले में एक नोटिस दिया है. यह नोटिस बेंगलुरु के हाई ग्राउंड थाने की ओर से जारी किया गया. जो नोटिस उन्हें थमाया गया उसमें कहा गया कि अजीत ने समाज में नफरत और दुश्मनी बढ़ाने के मकसद से राहुल गांधी को लेकर एक वीडियो बनाया. इसी मसले को लेकर अजीत पर एफआईआर दर्ज की गई है. इतना ही नहीं नोटिस में ये भी कहा गया कि, नोटिस मिलने के सात दिनों के भीतर वो हाई ग्राउंड थाने में पेश हों.
15 जून को दर्ज कराई गई थी FIR
हालांकि इस दौरान कर्नाटक पुलिस के जवानों ने स्थानीय पुलिस को साथ नहीं लिया था. इसके बाद अजीत ने अपने घर के बाहर संदिग्ध गतिविधि देख कर स्थानीय पुलिस थाने को इसकी सूचना दी. फिर स्थानीय पुलिस वहां आई और कर्नाटक पुलिस के उन जवानों को अपने साथ ले गई. बता दें कि, अजीत भारती के खिलाफ 15 जून 2024 को एफआईआर दर्ज की गई थी. ये एफआईआर कर्नाटक के कांग्रेस कमेटी के लीगल सेल के सचिव और सचिव बेके बोपन्ना की ओर से अजीत भारती पर कराई गई थी. इसमें कहा गया था कि अजीत भारती ने 13 जून, 2024 को राहुल गांधी को लेकर एक झूठा वीडियो बनाया.
बता दें कि, अजीत भारती ने अपने झूठे वीडियो में राहुल गांधी को लेकर दावा किया था कि, उनकी ओर से ये कहा गया कि अगर कांग्रेस सरकार आती है तो वापस मस्जिद बनवाएगी. अजीत भारती के इसी फेक खबर और वीडियो के लिए उनपर एफआईआर दर्ज कराई गई थी.
Viral Video: REEL के चक्कर में बहुमंजिला इमारत की छत से हवा में लटकी लड़की