Cockroach in Vande Bharat Meal: वंदे भारत में परोसा गया मरा हुआ कॉकरोच
Cockroach in Vande Bharat Meal: वंदे भारत ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री को मिले खाने में मरा हुआ कॉकरोच मिला है. विदित वार्ष्णेय नाम के एक युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बताया कि 18 जून को उनके चाचा और चाची वंदे भारत ट्रेन में भोपाल से आगरा जा रहे थे. वहां रेल द्वारा मिले खाने में उन्हें मरा हुआ कॉकरोच मिला है. विदित ने मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं आईआरसीटीसी ने इस घटना के लिए माफी मांगी है और कहा है कि मामले में आरोपी के ऊपर जुर्माना लगाया गया है.
आईआरसीटीसी ने मांगी माफी
एक्स यूजर विदित वार्ष्णेय ने खाने में पाए गए कॉकरोच (Cockroach in Vande Bharat Meal) की तस्वीर शेयर करते हुए कहा, “आज दिनांक 18-06-24 को मेरे चाचा-चाची वंदे भारत में भोपाल से आगरा जा रहे थे. उन्हें भोजन में “कॉकरोच” कहां से मिला? आईआरसीटीसी, कृपया विक्रेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और सुनिश्चित करें कि ऐसा दोबारा न हो. “
विदित के पोस्ट पर इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने जवाब दिया और असुविधा के लिए माफी मांगी. आईआरसीटीसी ने कहा, “आपके यात्रा अनुभव के लिए हमें खेद है. मामले को गंभीरता से लिया गया है और संबंधित सेवा प्रदाता पर उचित जुर्माना लगाया गया है. हमने उत्पादन और लॉजिस्टिक्स निगरानी भी तेज कर दी है.”
इंटरनेट यूजर्स ने रेल मंत्रालय पर उठाए सवाल
इस पोस्ट पर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट्स किए हैं. कुछ लोग जहां एक तरफ इसे लेकर रेल मंत्रालय पर सवाल उठा रहे हैं तो वहीं कुछ यूजर्स ने इसे “अमृत-काल” बता मोदी सरकार पर तंज कसा है. पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने कहा, इस सरकार में यही बड़ी समस्या है कि वे किसी भी आरोपी या अपराधी पर कोई कार्रवाई नहीं कर सकते, चाहे वे कोई भी अपराध कर रहे हों.
वहीं अभिक राय नाम के एक यूजर ने कहा, “यह यात्री एक मायने में भाग्यशाली है, कि उसने कॉकरोच देखा और नहीं खाया. उन सभी के बारे में सोचें जो अन्य कोचों में हैं लेकिन उन्हें इस बारे में जानकारी के बिना एक ही बर्तन से खाना परोसा गया है. इससे ट्रेन में कुछ भी खाना मुश्किल हो जाता है.”
Also Read-
‘बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ’ का नारा तक नहीं लिख पाईं केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर, हुईं ट्रोल