Watch Viral Video: सोशल मीडिया पर लाइक्स और शेयर बटोरने के लिए आज का यूथ हर तरह के हथकंडे अपना रहा है. इनके लिए युवा अपनी जान जोखिम में डालने से भी नहीं हिचक रहा है. ऐसा ही एक ताजा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़की ने रील बनाने के लिए अपनी जान खतरे में डाल दिया है.
वायरल वीडियो पुणे का बताया जा रहा है. जिसमें एक बहुमंजिला इमारत की छत से एक युवती लटकती हुई दिख रही है. युवकी का हाथ एक युवक ने पकड़ रहा है. जो देखने में बेहद ही खतरनाक लग रहा है. वीडियो में लड़की जानलेवा स्टंट करते हुए कैमरे पर पोज देती हुई दिखाई दे रही है. छत के ऊपर खड़ा एक शख्स पूरी घटना को कैमरे में कैद कर रहा है.
इस वीडियो को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर करते हुए कई यूजर्स अपनी नाराजगी जता रहे हैं. राधिका बजाज नाम के यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है कि यह जानलेवा स्टंट सिर्फ रील बनाने के लिए किया गया है.
वहीं दूसरे ने लिखा है कि अगर गलती से हाथ छूट जाता तो खेल खत्म हो जाता. इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक व्यक्ति ने पुणे पुलिस को टैग करते हुए इन सभी के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.
Also Read: UP: कर्नाटक पुलिस ने अजीत भारती के घर दी दबिश, 7 दिनों में पेश होने का दिया आदेश