Maharashtra Politics: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद महाराष्ट्र में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. नतीजों के बाद अजित पवार गुट में सिरफुट्टलवल मचा हुआ है. अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल काफी नाराज बताए जा रहे हैं. इसका कारण ये है कि उनके हाथ राज्यसभा जाने का मौका निकल गया क्योंकि राज्यसभा के लिए अजित पवार ने अपनी पत्नि सुनेत्रा पवार का नाम आगे कर दिया. उसके बाद ये चर्चा भी चली छगन भुजबल शिवशेना यूबीटी गुट में शामिल हो सकते हैं.
हालांकि, शिवशेना यूबीटी के नेता संजय राउत और उद्धव ठाकरे की ओर छगन भुजबल के उनके संपर्क में न होने की बात साफ कर दी गई थी. वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक शरद पवार ने भुजबल की घर वापसी संकेतों पर टिप्पणी की. सीनियर पवार ने बारामती में मीडिया से छगन भुजबल की वापसी को लेकर सवाल पूछा. इस पर शरद पवार ने कहा कि, इस बारे में उन्हें कुछ नहीं पता. साथ ही ये कहा कि छगन भुजबल ने हाल ही में कहा था,मैं एनसीपी के साथ हूं.
मैं एनसीपी के साथ हूं- छगन भुजवल
पवार से जब छगन के बयान के मायने पूछे गए तो उन्होंने इस सावाल के जवाब में कहा कि, छगन की ओर से ऐसा क्यों बोला गया, ये नहीं कहा जा सकता, इसके पीछे की पृष्ठभूमि क्या थी, क्योंकि वो और मैं 1.5 साल से ज्यादा समय से नहीं मिले हैं. शरद पवार ने ये भी कहा कि, छगन भुजबल ने उनसे संपर्क नहीं किया है. वहीं सियासी गलियारों में छगन भुजबल के शिवसेना-यूबीटी में शामिल होने की चर्चा थी. एक कार्यक्रम में उनसे इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो किसी पार्टी में शामिल होने नहीं जा रहे हैं और ना ही किसी नेता से उनकी मुलाकात हुई है. साथ ही उन्होंने संकेतों में ये भी कहा कि वो अजित पवार (दादा) के साथ नहीं बल्कि एनसीपी के साथ हैं.