Karan Bhushan Singh Convoy: कैसे न होता हादसा, लाव-लश्कर लेकर चलते हैं करण भूषण
Karan Bhushan Singh Convoy: बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे और कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार करण भूषण सिंह के काफिले की गाड़ी ने मंगलवार (29 मई) को 4 युवकों को रौंद दिया. जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रुप से घायल हैं. पुलिस ने फिलहाल लोगों को रौंदने वाली फॉर्च्यूनर को कब्जे में ले लिया. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
तेज थी गाड़ी की स्पीड
जानकारी के मुताबिक, करण भूषण सिंह अपने गाड़ियों के काफिले के साथ हुजूरपुर जा रहे थे. इस बीच काफिले में चल रही फॉर्च्यूनर गाड़ी ने बहराइच हुजूरपुर मार्ग पर स्थित छतईपूरवा के पास पहुंचते ही ओवरटेक करने के चक्कर में मोटरसाइकिल सवार युवकों को रौंदते हुए बिजली के खम्भे को भी तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि युवक निदुरा गांव से करनैलगंज बाजार आ रहे थे. मृतकों की पहचान 21 वर्षीय रेहान और 20 वर्षीय शहजाद खान के रूप में हुई है.
घटना कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र बैकुंठ डिग्री कॉलेज के पास हुई है. प्रत्यक्षकारियों का कहना है कि गाड़ी की स्पीड बहुत तेज थी. घटना के वक्त गाड़ी के सारे एयरबैग भी खुल गए थे. इसीसे अंदाजा लगाया जा सकता है कि गाड़ी की स्पीड कितनी तेज होगी.
यह पहली बार नहीं है जब करण भूषण शरण सिंह का काफिला (Karan Bhushan Singh Convoy) चर्चा में आया है. हाल ही में बिना इजाजत काफिला निकालने के कारण करण भूषण के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया गया था. काफिले में पटाखे भी फोड़े गए थे. आरोप है कि करण सिंह भौकाल के लिए भारी काफिला लेकर निकलते हैं.
पिता भी रहे मुश्किलों में
बता दें कि करण भूषण सिंह के पिता और बीजेपी के दबंग सांसद बृजभूषण शरण सिंह भी पिछले कई महीनों से मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. मामले में फिलहाल कोर्ट केस चल रहा है. इन्हीं आरोपों की वजह से बीजेपी ने इस बार बृजभूषण सिंह का टिकट काटकर उनके बेटे करण भूषण सिंह को दे दिया.
Also Read-
Arvind Kejriwal: ‘2 जून को ही केजरीवाल को करना होगा सरेंडर’, सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत