Rahul Gandhi

'आपने जो मोहब्बत दिया, उसे जिंदगी भर नहीं भूलने वाला', रायबरेली पहुंच भावुक हुए राहुल गांधी

Share this news :

Karyakarta Aabhar Samaroh: लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की रायबरेली और अमेठी में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद जनता और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देने के लिए आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी रायबरेली पहुंचे. रायबरेली के भुएमऊ गेस्ट हाउस में कार्यकर्ता आभार समारोह का आयोजन किया गया. राहुल गांधी ने इस समारोह में अमेठी और रायबरेली की जनता को धन्यवाद कहा. राहुल गांधी ने कहा, “कांग्रेस पार्टी के लीडर और हमारे प्यारे कार्यकर्ता, आपने अपनी मेहनत से रायबरेली और अमेठी में कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाई. इसके लिए आपको दिल से धन्यवाद करता हूं.”

इसके साथ ही राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर प्रियंका गांधी वाराणसी से चुनाव लड़ी होतीं, तो प्रधानमंत्री मोदी 2 से 3 लाख वोटों से हार जाते. ये सिर्फ अयोध्य में नहीं, वाराणसी में भी जान बचाकर भागे हैं.

इस चुनाव में हर प्रदेश एक हो गया- राहुल गांधी

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश समेत पूरे हिंदुस्तान में एक होकर लड़ी. मैं समाजवादी पार्टी को कहना चाहता हूं कि इस चुनाव में आपका हर एक कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता के साथ मिल कर लड़ा. यह पहली बार हुआ जब देश की अलग-अलग पार्टियां एक साथ खड़ी होकर लड़ी. इस चुनाव में देश का हर प्रदेश एक हो गया. क्योंकि देश के आत्मा को समझ आ गया कि नरेंद्र मोदी और अमीत शाह हिंदुस्तान के संविधान के खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने नफरत, हिंसा, अहंकार के खिलाफ वोट दिया है.

राहुल गांधी ने आगे कहा, “आने वाले समय में देश में जो सच्चे मुद्दे हैं, जैसे बेरोजगारी, महंगाई, किसानों और गरीबों के मुद्दे उठाए जाए और देश में गरीबों की मदद करने की पॉलिटिक्स हो. अब हमारी सेना संसद में बैठी हुई है, इस बार हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि हम अग्निवीर को विपक्ष में बैठ रद्द कराए. आपने हमें इतनी शक्ति दी है. आपने जो मोहब्बत दिया है उसे मैं जिंदगी भर नहीं भूलने वाला हूं.”

प्रियंका गांधी ने कही यह बात

वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित (Karyakarta Aabhar Samaroh) करते हुए कहा कि आप सब को दिल से बधाई. आपने कठिन से कठिन परिस्थितियों में लड़ाई लड़ी. उन्होंने कहा, “मैं अपने सभी कार्यकरता का बहोत-बहोत धन्यवाद करती हूं, क्योंकि अमेठी से हमने एक ऐतिहासिक जीत हासिल की.”


Also Read-

‘कथनी और करनी के फर्क को नरेंद्र मोदी कहते हैं’, राहुल गांधी ने नए मंत्रिमंडल पर साधा निशाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *