Terrorist Attack

Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का कहर, रियासी, कठुआ के बाद अब डोडा को बनाया निशाना

Share this news :

Terrorist Attack in Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में पिछले तीन दिनों में तीन आतंकी घटनाएं सामने आई हैं. रियासी और कठुआ के बाद कल देर रात आतंकवादियों ने डोडा पर भी हमला किया है. आतंकियों ने डोडा जिले में सेना के अस्थाई ऑपरेटिंग बेस पर गोलीबारी की, जिसमें सेना के पांच जवान घायल हो गए हैं. सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है.

मुठभेड़ में 5 जवान घायल

आतंकियों ने डोडा के छत्रकला में सुरक्षाबलों पर हमला किया जिसे बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरु हो गई. इस मुठभेड़ में सेना के पांच जवान घायल बताए जा रहे हैं, जिसमें एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) भी शामिल हैं. घायल सैनिकों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. बता दें कि इस हमले की जिम्मेदारी कश्मीर टाइगर नाम के आतंकी ग्रुप ने ली है.

कठुआ में मारा गया एक आतंकी

अधिकारियों ने बताया कि इसके पहले मंगलवार शाम को अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट एक गांव पर आतंकवादियों के हमले (Terrorist Attack) में एक नागरिक घायल हो गया, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी के मार गिराया. अधिकारियों ने बताया कि अभी इलाका खतरे के बाहर है. वहीं कठुआ जिले के कूटा मोरहुंदर हीरानगर थाना क्षेत्र के पास सैदा सुखल गांव में छिपे एक आतंकवादी को पकड़ने के लिए सुरक्षाबल सर्च अभियान चला रही है.


Also Read-

‘रजत शर्मा ने मुझे गाली दी, मुझे धमकाया…’, बताते हुए फूट पड़ी कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *