Kanwar Yatra Nameplate Controversy in SC
Delhi Water Crisis: दिल्ली में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. भीषण गर्मी के बीच राजधानी में जल संकट लगातार गहराता जा रहा है. दिल्ली में जल सकंट को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली की सरकार से नाराजगी जताई है. देश की सर्वोच्च अदालत ने दिल्ली सरकार से सवाल किया है कि, उसने राजधानी में टैंकर माफिया को रोकने के लिए क्या किया है और पानी की बर्बादी को रोकने के लिए क्या कदम उठाए हैं.
दिल्ली में पानी की किल्लत पर सुनवाई ने दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस तरह के ममला हर साल देखने को मिलता है. ये कोई नया मामला नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा कि, जब हर साल गर्मियों में इस तरह के हालात होते हैं, तो आपने इससे निपटने के क्या कदम उठाए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, राजधानी में किस तरह पानी की किल्लत हो रही है, ये सब हम समाचार चैनलों पर देख रहे हैं. इतना ही नहीं अवैध तरीके से पानी ले जाया रहा है. इसको लेकर क्या काम किया गया है.
दिल्ली सरकार ने दिया ये जवाब
देश की सर्वोच्च अदालत ने हिमाचल प्रदेश सरकार के वकील से पूछा कि हरियाणा को हर दिन 137 क्यूसेक अधिक पानी दिया गया या नहीं. वहीं सुप्रीम कोर्ट के सवालों पर दिल्ली सरकार के वकील की ओर से कहा गया कि सरकार की ओर से कई कदम उठाए गए हैं.
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का कहर, रियासी, कठुआ के बाद अब डोडा को बनाया निशाना